ETV Bharat / state

सस्पेंड डीएसपी तान्या सिंह ने रिश्तों को किया शर्मसार ! मुंहबोले भाई ने लगाए ये आरोप

गुरमीत सिंह का कहना है कि डीएसपी तान्या सिंह के साथ उसके घरेलू संबंध थे और वह तान्या सिंह से राखी बंधवाता था और अकसर उनके पास आता-जाता रहता था.

सस्पेंड डीएसपी तान्या सिंह ने रिश्तों को किया शर्मसार
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 2:12 PM IST

कुरूक्षेत्रः भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड हुई कुरूक्षेत्र की डीएसपी पद पर तैनात रही तान्या सिंह पर वर्दी के गुरूर में भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करने का आरोप लगा है.

खुद को तान्या सिंह का मुंहबोला भाई बताने वाले गुरमीत सिंह नाम के शख्स ने आरोप लगाया है कि तान्या सिंह ने उसको अपनी सरकारी कोठी पर बुलाकर पहले तो थर्ड डिग्री टॉर्चर किया, फिर टॉयलेट का पानी पिलाया.

गुरमीत सिंह का कहना है कि डीएसपी तान्या सिंह के साथ उसके घरेलू संबंध थे और वह तान्या सिंह से राखी बंधवाता था और अकसर उनके पास आता-जाता रहता था.

'फोन पर धमकी देकर सरकारी कोठी पर बुलाया'

गुरमीत सिंह ने आरोप लगाया है कि एक दिन अचानक डीएसपी तान्या का सुबह दस बजे के करीब उसके पास फोन आया. फोन पर डीएसपी तान्या ने धमकी भरे लहजे में कहा कि जहां भी हो, आधे घंटे में कोठी पर आ जाओ. वक्त पर नहीं पहुंचने पर तान्या ने उसे उठवा लेने की धमकी भी दी. 12 बजे से पहले गुरमीत डीएसपी तान्या सिंह के सरकारी आवास पर कुरुक्षेत्र पहुंच गया.

क्लिक कर देखें वीडियो.

मारपीट करने और टॉयलेट का पानी पिलाने का आरोप

गुरमीत सिंह ने आरोप लगाया डीएसपी तान्या सिंह की कोठी पर पहुंचते ही तान्या सिंह और उसके पति उसे फ्रॉड और बब्बर खालसा का आतंकवादी बताकर उसके साथ मारपीट करने लगे. साथ ही तान्या सिंह के पति ने पिस्तौल तानकर गोली मारने की धमकी भी दी.

गुरमीत सिंह का कहना है कि तान्या सिंह और उसके पति ने उसकी दाढ़ी नोंची और उसे मार-मार कर अधमरा कर दिया. उसके बाद मारते हुए कोठी के बाहर खुले में ले गए. जहां लाकर उसे शौचालय के साथ बांध दिया. हैवानियत की हद तो तब हो गई कि प्यास लगने पर शौचालय में रखे डिब्बे से पानी पिलाया गया.

सीआईए से भी कराया टॉर्चर

गुरमीत ने आरोप लगया है कि मारपीट करने के बाद डीएसपी तान्या ने उसके परिजनों को फोन कर बुलाया और सीआईए प्रभारी को भी बुलाया. जिसके बाद सीआईए टू प्रभारी उसे उठाकर सेक्टर 5 चौकी ले गया. जहां चौकी प्रभारी और सीआईए टू प्रभारी ने उससे और उसके परिजनों के कोरे कागज पर साइन करवा लिए. कागज पर साइन करवाने के बाद सीआईए टू ने उसे टॉर्चर किया. शिकायतकर्ता गुरमीत का कहना है कि उसके परिजनों ने किसी तरह हाथ पैर पकडक़र उसे छुड़ाया.

मामले में एसपी और डीजीपी से की शिकायत

तान्या सिंह के चंगुल से छुटने के बाद गुरमीत ने सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाकर एसपी आस्था मोदी और डीजीपी हरियाणा को शिकायत भेजी थी. मामले में शिकायतकर्ता सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहा है और तान्या सिंह पर उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर टॉर्चर करने का आरोप लगा रहा है.

कुरूक्षेत्रः भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड हुई कुरूक्षेत्र की डीएसपी पद पर तैनात रही तान्या सिंह पर वर्दी के गुरूर में भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करने का आरोप लगा है.

खुद को तान्या सिंह का मुंहबोला भाई बताने वाले गुरमीत सिंह नाम के शख्स ने आरोप लगाया है कि तान्या सिंह ने उसको अपनी सरकारी कोठी पर बुलाकर पहले तो थर्ड डिग्री टॉर्चर किया, फिर टॉयलेट का पानी पिलाया.

गुरमीत सिंह का कहना है कि डीएसपी तान्या सिंह के साथ उसके घरेलू संबंध थे और वह तान्या सिंह से राखी बंधवाता था और अकसर उनके पास आता-जाता रहता था.

'फोन पर धमकी देकर सरकारी कोठी पर बुलाया'

गुरमीत सिंह ने आरोप लगाया है कि एक दिन अचानक डीएसपी तान्या का सुबह दस बजे के करीब उसके पास फोन आया. फोन पर डीएसपी तान्या ने धमकी भरे लहजे में कहा कि जहां भी हो, आधे घंटे में कोठी पर आ जाओ. वक्त पर नहीं पहुंचने पर तान्या ने उसे उठवा लेने की धमकी भी दी. 12 बजे से पहले गुरमीत डीएसपी तान्या सिंह के सरकारी आवास पर कुरुक्षेत्र पहुंच गया.

क्लिक कर देखें वीडियो.

मारपीट करने और टॉयलेट का पानी पिलाने का आरोप

गुरमीत सिंह ने आरोप लगाया डीएसपी तान्या सिंह की कोठी पर पहुंचते ही तान्या सिंह और उसके पति उसे फ्रॉड और बब्बर खालसा का आतंकवादी बताकर उसके साथ मारपीट करने लगे. साथ ही तान्या सिंह के पति ने पिस्तौल तानकर गोली मारने की धमकी भी दी.

गुरमीत सिंह का कहना है कि तान्या सिंह और उसके पति ने उसकी दाढ़ी नोंची और उसे मार-मार कर अधमरा कर दिया. उसके बाद मारते हुए कोठी के बाहर खुले में ले गए. जहां लाकर उसे शौचालय के साथ बांध दिया. हैवानियत की हद तो तब हो गई कि प्यास लगने पर शौचालय में रखे डिब्बे से पानी पिलाया गया.

सीआईए से भी कराया टॉर्चर

गुरमीत ने आरोप लगया है कि मारपीट करने के बाद डीएसपी तान्या ने उसके परिजनों को फोन कर बुलाया और सीआईए प्रभारी को भी बुलाया. जिसके बाद सीआईए टू प्रभारी उसे उठाकर सेक्टर 5 चौकी ले गया. जहां चौकी प्रभारी और सीआईए टू प्रभारी ने उससे और उसके परिजनों के कोरे कागज पर साइन करवा लिए. कागज पर साइन करवाने के बाद सीआईए टू ने उसे टॉर्चर किया. शिकायतकर्ता गुरमीत का कहना है कि उसके परिजनों ने किसी तरह हाथ पैर पकडक़र उसे छुड़ाया.

मामले में एसपी और डीजीपी से की शिकायत

तान्या सिंह के चंगुल से छुटने के बाद गुरमीत ने सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाकर एसपी आस्था मोदी और डीजीपी हरियाणा को शिकायत भेजी थी. मामले में शिकायतकर्ता सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहा है और तान्या सिंह पर उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर टॉर्चर करने का आरोप लगा रहा है.

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/56e53c205bac09cb9afcccaa747d04cf20190610184406/5210b9f555dae5720eeccccbff112da420190610184406/c5b82a
3 items
KURUKSHETRA DSP SUSPEND- VICTIM BYTE.mpg
139 MB
KURUKSHETRA DSP SUSPEND- VICTIM RELATIVE BYTE.mpg
227 MB
KURUKSHETRA DSP SUSPEND-1`.mpg
37.3 MB

महिला पुलिस अधिकारी ने मुह्बोले भाई को अपनी सरकारी कोठी पर बुला कर किया शर्मनाक कारनामा, पहले थर्ड डिग्री दी फिर टायलेट का पानी पिलाया तो पति ने पिस्तौल तानकर कहा बबर खालसा के उग्रवादी गोली मार दूंगा, मारपीट और अमान्विये कृत्य करने पर अधिकारी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज हुआ तो विभाग ने किया निलंबित 

 
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में उपपुलिस अधीक्षक पद पर तेनात तान्या सिंह को वर्दी की हनक में अपने मुह्बोले भाई को थर्ड डिग्री देना महंगा पड़ गया उसके खिलाफ न सिर्फ अपराधिक मामला दर्ज हुआ बल्कि पुलिस विभाग के DGP ने मामले का संज्ञान लेते हुए उन्हें ससपेंड करने के आदेश दिए है दरअसल तान्या सिंह  शाहाबाद के गुरमीत सिंह को अपने सरकारी आवास पर बुला कर थर्ड डिग्री दी टायलेट का पानी पिलाया और बलात्कार -धोखाःधड़ी के झूठे मामले में फसाने की धमकी के साथ साथ जान से मारने की भी धमकी दी 

   

भुक्तभोगी गुरमीत सिंह ने बताया डीएसपी तान्या सिंह के साथ उसके घरेलू संबंध थे और वह मेडम से राखी बंधवाता था व अकसर उनके पास आता-जाता रहता था एक दिन अचानक डीएसपी तान्या का सुबह दस बजे के करीब मेरे पास फोन आया। मुहबोली बहन डीएसपी तान्या ने धमकी भरे लहजे में कहा। जहां भी है। आधे घंटे में मेरी कोठी पर आ जा, नहीं आएगा, तो मैं खुद तुझे उठवा लूंगी। गुरमीत ने बताया यह सुनकर वह कांप गया उसे लगा ऐसी क्या गलती उससे हुई है। 12 बजे से पहले वह डीएसपी तान्या के सरकारी आवास पर कुरुक्षेत्र पहुंच गया। आरोप लगाया जाते ही डीएसपी तान्या व उसके पति दोनों मुझे फ्राड, बब्बर खालसा का आंतकवादी बताकर मारपीट करने लगे। शिकायतकर्ता का कहना है उसकी दाढ़ी भी नोची -फाड़ी और  मार-मार के दोनों ने मुझे अधमरा कर दिया। इसके बाद मारते हुए कोठी के बाहर खुले में ले आए। वहां लाकर शौचालय के साथ मुझे बांध दिया। मुझे प्यास लगी, तो उन्होंने शौचालय में रखे डिब्बे से मुझे पानी पिलाया। 


 शिकायतकर्ता का कहना है इसके बाद डीएसपी तान्या ने मेरे परिजनों को फोन कर उन्हें बुला लिया साथ ही इतने में सीआईए प्रभारी को भी बुलाया लिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि सीआईए टू प्रभारी मुझे उठाकर सेक्टर-पांच चौकी ले गया। वहां चौकी प्रभारी व सीआईए टू प्रभारी ने मेरे व मेरे परिजनों के कोरे कागजात में साइन करवा लिए। आरोप लगाया इसके बाद मुझे सीआईए टू में टॉर्चर किया गया। शिकायतकर्ता ने कहा उसके परिजनों ने किसी तरह हाथ पैर पकडक़र मुझे छुड़ाया। वही गुरमीत के एक हिमायती अमरजीत सिंह का कहना है इसके बाद उसने सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाकर एसपी आस्था मोदी व डीजीपी हरियाणा को शिकायत भेजी थी। शिकायतकर्ता का कहना है ऐसे अफसरों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, तो निर्दोष लोगों को इस तरह झूठे मामलों में फंसा टॉर्चर करते हैं।

बाईट : भुक्तभोगी गुरमीत 
बाईट : पूर्व सरपंच अमरजीत 



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.