कुरुक्षेत्र: कोरोना वायरस के चलते पूरे हरियाणा को लॉकडाउन करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके बाद कुरुक्षेत्र के हल्के शाहबाद में पुलिस ने सभी खुली दुकानों को बंद करवाया.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के चलते प्रदेश के सभी 7 जिलों को लॉक डाउन करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. हल्का शाहबाद में भी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पूरे हल्के की दुकानों को बंद करवा दिया. हालांकि, लॉकडाउन के साथ ही आपातकालीन सेवाएं जारी रखी गई हैं.
प्रशासन की तरफ से सुबह से ही माइक कर लोगों से घरों में रहने की अपील की. केवल जरूरी कार्य से ही निकलने की सलाह दी. शाहाबाद नायब तहसीलदार परमिंदर सिंह ने बताया कि सरकार के अगले आदेश के आने तक पूरे हल्के को लॉक डाउन किया जाएगा.
ये भी जानें- गन्नौर में लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर दिखाई दिए लोग
लॉकडाउन के बाद शाहबाद की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस फोर्स गश्त कर दुकानें बंद कराने के लिए कह रही हैं. दूध, मीट, मेडिकल, फल और सब्जियों की दुकानों को खुले रहने के आदेश दिए गए हैं.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे भारत में कई राज्यों को लॉकडाउन किया गया है. भारत में कोरोना वारयस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. रेल, बस सेवा को बंद कर दिया गया है. भारत में कोरोना के अब तक 500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.