कुरुक्षेत्र: शनिवार को शाहबाद के छपरा गांव में खेल मंत्री संदीप सिंह और पूर्व मंक्षी कर्णदेव कंबोज को एक कार्यक्रम में पहुंचना था. लेकिन भारतीय किसान यूनियन ने आह्वान किया था कि उनका विरोध किया जाए. ऐसे में सैकड़ों की संख्या में किसान छपरा गांव में इकट्ठा हो गए.
बता दें कि ऐसी जानकारी मिली है कि ये कार्यक्रम बड़े ही गुपचुप तरीके से किया जा रहा था. क्योंकि तय कार्यक्रम रविवार को होना था, लेकिन किसानों के विरोध के डर से कार्यक्रम शनिवार को प्लान किया गया. फिर भी किसानों को इसकी भनक लग गई और भारी संख्या में किसान विरोध करने पहुंच गए.
ये भी पढे़ं- हरियाणा बजट पर बोले ओपी धनखड़: उम्मीद से बेहतर है बजट, विपक्ष निभा रहा महज विरोध का धर्म
किसान नेता जसबीर मामू माजरा ने बताया कि उनको जैसे ही पता लगा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का ये कार्यक्रम है तो वो तुरंत दूसरे लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों की भारी संख्या को देखकर आयोजकों को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.
उन्होंने कहा कि किसान काले झंडे लेकर नारेबाजी करते रहे. इस दौरान किसानों ने चेतावनी दी कि वो किसी भी ऐसे नेता का कार्यक्रम नहीं होने देंगे जो कृषि कानूनों का समर्थन करेगा. साथ ही उन्होंने कहा अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मत डालने वाले नेताओं का भी विरोध करेंगे.