कुरुक्षेत्रः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रदेश में हर विभाग अलर्ट हो गया है. इसी कड़ी में हरियाणा पब्लिसिटी सेल के चैयरमेन रॉकी मित्तल ने शनिवार को शाहबाद अनाज मंडी, मार्किट कमेटी और बस स्टैंड के शौचालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शौचालयों की निंरतर सफाई करनी होगी और क्षेत्र के संबंधित अधिकारी को स्वच्छता की तरफ विशेष ध्यान देना होगा.
सुभल शौचालयों का औचक निरीक्षण
हरियाणा पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन रॉकी मितल ने कहा कि सरकारी कार्यालयों के शौचालय और आमजन के लिए बनाए गए शौचालयों की हालत काफी खस्ता है. इन शौचालयों का निरंतर रख-रखाव और सफाई व्यवस्था नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले ही इतनी भयानक बीमारी कोरोना वायरस इतनी फैली हुई है ऐसे में इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अधिकारियों को गंभीरता के साथ काम करना होगा.
अधिकारियों को दिए दिशा- निर्देश
रॉकी मित्तल ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें आ रही थी कि बराड़ा रोड पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. उन्होंने आकर देखा और अधिकारियों को इसकी साफ-सफाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि डंपिंग एरिया में ही कूड़ा गिराए ताकि आने वाले समय में शाहबाद में गंदगी नजर ना आए. इसके अलावा उन्होंने अनाज मंडी में बने शौचालयों का भी निरीक्षण किया है.
ये भी पढ़ेंः CORONA को लेकर कितना गंभीर है सोनीपत रेलवे विभाग ?
7 दिन का अल्टीमेटम
इस दौरान शौचालयों की हालत खराब होने के कारण मार्किट कमेटी के सचिव को मौके पर बुलाया और कहा कि आगामी 7 दिनों में इन शौचालयों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. इस समय अवधि के बाद दोबारा शौचालयों का निरीक्षण किया जाएगा.