कुरुक्षेत्र: शाहबाद अनाज मंडी में सीवरेज का लीक पानी आढ़तियों और किसानों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. एक तरफ तो धान में नमी होने की बात कह कर अधिकारी और खरीद एजेंसियां धान खरीद नहीं कर रही. वहीं दूसरी ओर शाहाबाद अनाज मंडी में सीवरेज के बहते गंदे पानी की वजह से किसानों की धान की फसल खराब हो रही है.
शाहाबाद में गांव कलसानी के किसान अंग्रेज सिंह का कहना है कि गंदे पानी के कारण उनकी धान की फसल खराब हो चुकी है. अनाज मंडी में फसल बेचने आए किसानों ने अपना दुखड़ा रोया. उनकी धान की सारी फसल भीग गई और अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे. किसानों ने कहा कि जमींदारों का बहुत बुरा हाल हो चुका है. पहले सड़कों पर धान सुखाई गई और अब जब मंडी में लाई गई तो सीवर पानी से फिर से भीग गई.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में बिक रहा पड़ोसी राज्यों का धान, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य
वहीं जब इस मामले में शाहबाद मार्केट कमेटी के सचिव कृष्ण कुमार मलिक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 10-15 दिन पहले भी इस तरह की शिकायत सामने आई थी उसका निवारण कर दिया गया था. बीते दिन फिर उनके पास शिकायत आई है. मशीन को बुलाकर काम करवाया गया था, लेकिन मशीन का बैरंग टूटने की वजह से काम बंद करना पड़ा.
उन्होंने कहा कि मंडी के सभी पदाधिकारियों को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है. करनाल से मशीन मंगवाकर सीवर से हो रही लीकेज को ठीक करवाया जाएगा. अब देखना है की मार्केट कमेटी के दावे किसानों के लिए राहत बनेगा या फिर ये समस्या यूं ही बनी रहेगी.