कुरुक्षेत्र: आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र जिले सहित कई जिलों के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसी के मद्देनजर कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जीआरपी और आरपीएफ द्वारा स्टेशन पर संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले सभी यात्रियों की गहनता से जांच की जा रही है और यात्रियों के सामान चेक करने के बाद ही रेलवे स्टेशन के अंदर जाने दिया जा रहा है.
इस मामले पर जीआरपी थाना प्रभारी जोगिंदर थाना प्रभारी ने बताया कि रोहतक रेलवे स्टेशन पर लश्कर-ए-तैयबा द्वारा हरियाणा राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन कि सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि आरपीएफ और सिविल पुलिस के साथ मिलकर वो रेलवे स्टेशन के हर कोने पर नजर रख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: रोहतकः जैश-ए-मोहम्मद ने दी रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी
उन्होंने बताया कि हम सभी यात्री या ट्रेन जो भी स्टेशन परिसर में आ रहे हैं हम उनकी गहनता से जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब तक पूरी तरह से जांच नहीं हो जा रहा हम किसी को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं. जोगिंदर ने लोगों से अपील की कि अगर कोई भी यात्री किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखता है तो 1091 पर कॉल कर इसकी सूचना पुलिस को दें. ताकि समय रहते स्थिति पर काबू पाया जा सके.
वहीं मामले पर आरपीएफ थाना प्रभारी श्याम सुंदर ने कहा कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने फोन पर कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी और अंबाला रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जिसके कारण हमारे आला अधिकारी डीजी महोदय ने हमें सभी रेलवे स्टेशनों पर जांच और सुरक्षा का पूरा इंतजाम करने को कहा है.
उन्होंने बतया कि हमारी सहायता के लिए दिल्ली से कमाण्डो भेजे गए हैं. जिसके मद्देनजर हम सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था का पुरा इंतजाम किए है.