कुरुक्षेत्र: कोरोना का हवाला देकर अंबाला जोन के यमुनानगर और रेवाड़ी में होने वाली भारतीय सेना के विभिन्न पदों की भर्ती रद्द कर दी गई हैं, जिसके बाद आंखों में देश सेवा का जज्बा लेकर सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे हजारों युवाओं का सपना अब टूटता हुआ नजर आ रहा है.
ऐसे में भर्ती रद्द होने से नाराज कुरुक्षेत्र के युवाओं ने प्रदर्शन करने का आनोखा तरीका अपनाया है. कई युवाओं ने कुरुक्षेत्र से अंबाला के लिए दौड़ लगाई है. अंबाला पहुंचने पर ये युवा हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज को ज्ञापन सौंपेंगे और भर्ती रद्द करने का कारण भी पूछेंगे.
ये भी पढ़िए: आर्मी भर्ती रद्द होने पर युवाओ में रोष, उपायुक्त को शिकायत सौंपकर भर्ती शुरू कराने की लगाई गुहार
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही इन युवाओं ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर इस भर्ती को दोबारा शुरू कराने की मांग रखी थी और उस पर कार्रवाई होते ना देख अब युवाओं ने प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज को ज्ञापन सौंपने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि वो शाहबाद से अंबाला पैदल दौड़ लगाएंगे और अनिल विज को ज्ञापन सौंपेंगे. अगर इसके बाद भी उनकी बात पर संज्ञान नहीं लिया गया तो वो शाहबाद में एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे.
23 फरवरी को शुरू होनी थी भर्ती
गौरतलब है कि भारतीय सेना में होने वाली सैनिक जीडी और क्लर्क की भर्ती कोरोना की वजह से रद्द कर दी गई है. इन पदों पर होने वाली भर्ती को पहले भी कई बार कोरोना का हवाला देकर स्थगित किया गया था. ऐसे में अब 23 फरवरी से इन पदों पर भर्ती शुरू होनी थी.