कुरुक्षेत्र: प्रदेश के एकमात्र राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज को बंद करने की कवायद से खफा शिक्षकों के डेलिगेशन ने विधायक से मुलाकात की है.बदा दें कि श्री कृष्ण आयुर्वेदिक महाविद्यालय कुरुक्षेत्र के शिक्षकों का कहना है कि आयुर्वेद महाविद्यालय को आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में बदलने का सिलसिला अपग्रेड की जगह डाउनग्रेड करने की कवायद शुरू की जा रही है.
बताया जा रहा है कि विधायक सुभाष सुधा ने शिक्षकों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. विधायक का कहना है कि समस्या का हल निकालने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें: देश जिद्द से नहीं, कानून और संविधान से चलता है- कृष्णपाल गुर्जर
शिक्षकों ने बताया कि पिछले 3 वर्षों में आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के नाम पर सिर्फ चारदीवारी ही बन पाई है.राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में रिसर्च के लिए मूलभूत जरूरी इंटरनेट तक की सुविधा नहीं है.
शिक्षक रामदयाल ने कहा कि विश्वविद्यालय का दर्जा मिले 3 वर्ष हो गए हैं. लेकिन ऐसा कोई काम नहीं हुआ जिससे कि पीठ थपथपाई जा सके.
ये भी पढ़ें: हुड्डा कांग्रेस के नहीं बल्कि बीजेपी के एजेंट- अभय चौटाला