कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में पुलिस अब एक्शन मोड में नजर आ रही है. पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शनिवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से गलत दिशा में वाहन चलाने वालों और नो पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्क करने वाले लोगों के चालान किए गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले उन्होंने एक महीने तक सभी लोगों को चेतावनी दी थी कि लोग अपने वाहनों को ठीक ढंग से चलाएं और नो पार्किंग की जगह में वाहन खड़े ना करें. जिसके बाद अब ट्रैफिक पुलिस की ओर से ये कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़िए: कैथल में ट्रैफिक पुलिस ने 2 महीने में काटे 75 लाख रुपयों के चालान
ट्रैफिक पुलिस नागेंद्र सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें. छोटे बच्चों को वाहन ना चलाने दें.