ETV Bharat / state

KU छात्र हत्या मामला: अनीश के मौत के 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली - cmo haryana

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र अनीश बंसल को झगड़े का खामियाजा अपनी जान देकर चुकाना पड़ा. मामला 10 दिन पहले का है.

अनीश के माता-पिता.
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 8:21 PM IST

कुरुक्षेत्र: 10 दिन पहले हुए इस घटना में अनीश की मौत हो गई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीस बंसल फार्मा विभाग से अपनी क्लास खत्म कर जैसे ही कॉलेज के बाहर निकला, कुछ लड़कों से उसकी कहासुनी हो गई.


कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई. मारपीट के दौरान अनीश को गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उसे डॉक्टर्स ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया.


चंडीगढ़ पहुंचने पर अनीश बंसल दम तोड़ दिया. मृतक के परिजन अब रोज थानों के चक्कर लगाकर आरोपियों को पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं,. पुलिस ने इस मामले में आरोपी आठ छात्रों समेत करीब 12 पर हत्या का केस दर्ज किया है, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं.


आपको जानकर हैरानी होगी कि हमलावरों ने अनीश की पिटाई की और इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी. इसके बावजूद पुलिस की तरफ से संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने अनीश के माता-पिता मायूस हैं

क्लिक कर देखें वीडियो.


बताया जा रहा है कि बी फार्मेसी के छात्रों के बीच पिछले एक साल से रंजिश चल रही थी. 17 मई 2018 को भी इन्हीं छात्रों के बीच आपस में मारपीट हुई थी. इसके बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने आठ जून 2018 को अनीश बंसल, आदित्य, कमलजीत, खुशहाल सिंह, राजेश और अंकुर पर पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया था. इसके बाद भी दोनों छात्र गुटों के बीच झगड़ा शांत नहीं हुआ.

कुरुक्षेत्र: 10 दिन पहले हुए इस घटना में अनीश की मौत हो गई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीस बंसल फार्मा विभाग से अपनी क्लास खत्म कर जैसे ही कॉलेज के बाहर निकला, कुछ लड़कों से उसकी कहासुनी हो गई.


कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई. मारपीट के दौरान अनीश को गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उसे डॉक्टर्स ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया.


चंडीगढ़ पहुंचने पर अनीश बंसल दम तोड़ दिया. मृतक के परिजन अब रोज थानों के चक्कर लगाकर आरोपियों को पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं,. पुलिस ने इस मामले में आरोपी आठ छात्रों समेत करीब 12 पर हत्या का केस दर्ज किया है, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं.


आपको जानकर हैरानी होगी कि हमलावरों ने अनीश की पिटाई की और इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी. इसके बावजूद पुलिस की तरफ से संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने अनीश के माता-पिता मायूस हैं

क्लिक कर देखें वीडियो.


बताया जा रहा है कि बी फार्मेसी के छात्रों के बीच पिछले एक साल से रंजिश चल रही थी. 17 मई 2018 को भी इन्हीं छात्रों के बीच आपस में मारपीट हुई थी. इसके बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने आठ जून 2018 को अनीश बंसल, आदित्य, कमलजीत, खुशहाल सिंह, राजेश और अंकुर पर पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया था. इसके बाद भी दोनों छात्र गुटों के बीच झगड़ा शांत नहीं हुआ.

Intro:कुरुक्षेत्र :- देश की ए प्लस ग्रेड कुरुक्षेत्र यूनिवसिर्टी में सीसीटीवी में दिखाई दे रहे यह मासूम से चेहरे किसी की जान ले लेंगे यह शायद किसी को भी नहीं पता था और शिक्षा के मंदिर में इस तरह जान लेने को यह उतारू हैं गवाह है यह मौत का सीसीटीवी।

शायद उस दिन अनीश बंसल के परिजनों ने भी नहीं सोचा होगा कि शिक्षा के मंदिर में आज पढ़ने गया हमारा जिगर का टुकड़ा अब कभी वापस नहीं आएगा। अगर आएगा तो वापिस मौत के कफन में लिपटा हुआ आएगा। सीसीटीवी में दिखाई दे रहे मौत के हत्यारे अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस ने 10 दिन बीतने के बाद भी अभी तक किसी भी हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया है मां बाप का रो-रोकर बुरा हाल है कि आखिर कब अनीश बंसल के हत्यारे गिरफ्तार होंगे। क्योंकि अनीश बंसल ने अपनी मौत से पहले मां को बोला था मां तुम रोटी बना कर रखना मैं दोपहर की रोटी घर पर ही आकर खाऊंगा।

अनीष बंसल के कमरे में पड़ी यह किताबें अब सिर्फ़ उसके बूढे मा बाप को उसकी याद में रोने का जरिया बन गयी हैँ इन किताबों के लिए अनीष की माँ ने अपने गहने तक बेच डाले ताकि उसका बेटा पड़ लिख कर उनके अरमान पूरे करे लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही , वी सी के तानों ओर पुलिस की ढीली कार्रवाई के कारण अब इन बूढ़ी आंखों से गिरते आंसू ओर बेबसी की पीड़ा सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है
पहला सवाल क्या यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर इतने पत्थर दिल हो सकते हैँ की अपने जवान बेटे के हत्यारों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को पूछने गए दुखी मा बाप को अपने दफ्तर में जलील करे
दूसरा सवाल क्या कुरुक्षेत्र पुलिस घटना के करीब 10 दिन बाद भी एक भी आरोपी को न पकड़ पाए ओर इन सबसे बड़ा सवाल क्या अनीष के हत्यारों को सजा नहीं मिलनी चाहिए और क्या यूनिवर्सिटी के वाईस चान्सलर को अपने ब्यवहार को लेकर माफी नहीं मांगनी चाहिए इन्ही सवालों का जवाब चाहती है यह बूढ़ी ओर लाचार आंखें



कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के वाइस चान्सलर पर यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा में मारे गए छात्र के परिजनों ने गम्भीर आरोप लगाए हैं परिजनों का आरोप है कि
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के वाइस चान्सलर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के फार्मास्युटिकल साइंस के स्टूडेंट अनीश बंसल के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है अनीश की यूनिवर्सिटी केम्पस में वी दफ्तर चंद मीटर की दूरी पट दिन दिहाड़े करीब 1 दर्जन युवकों ने पिटाई कर दी जिसके बाद हस्पताल में इलाज के दौरान अनीश की मौत हो गयी इतना ही नहीं हत्यारों ने घटना के बाद बाकायदा फेस बुक पर अपनी बहादुरी की गाथा पोस्ट की ओर अनीष पर हमले का लाइव वीडियो भी वायरल हुआ अनीश के बूढे मा बाप जिन्होंने अपने लिए घर बनाने की बजाय बेटे को पढ़ाना ज्यादा जरूरी समझ अपने गहने तक अनीश की पढ़ाई के लिए बेच दिए लेकिन कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के छात्रों की।गुंडागर्दी से अनीष की मौत के साथ ही मिट्टी में मिल गए अनीष के मा बाप के सपने

इस घटना के बाद अब तक अनीष का कोई भी हत्यारा पकड़ा नहीं गया पुलिस का रवैया कम से कम सहानुभूति पूर्ण तो है लेकिन जिस यूनिवर्सिटी में पढ़ते हुए अनीष की मौत हुई उसी यूनिवर्सिटी का वी सी अनीष के मा बाप के साथ ऐसा व्यवहार करता है मानो ये आम बात हो
अनीष की माँ जब वी सी से सुरक्षा के मुद्दे पर बात करती है तो वी सी साहेब बेबस मा को क्या कहते है खुद सुनिए अनीश की माँ से.....

BYTE--- MOTHER---& FATHER


वहीं पुलिस की स्पेशल टीम से हत्यारे अब तक कैसे बचें हुए है इसका जवाब पुलिस के पास भी नहीं है
BYTE-- DSP AJAY RANA Body:7Conclusion:7
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.