कुरुक्षेत्र: 10 दिन पहले हुए इस घटना में अनीश की मौत हो गई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीस बंसल फार्मा विभाग से अपनी क्लास खत्म कर जैसे ही कॉलेज के बाहर निकला, कुछ लड़कों से उसकी कहासुनी हो गई.
कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई. मारपीट के दौरान अनीश को गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उसे डॉक्टर्स ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया.
चंडीगढ़ पहुंचने पर अनीश बंसल दम तोड़ दिया. मृतक के परिजन अब रोज थानों के चक्कर लगाकर आरोपियों को पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं,. पुलिस ने इस मामले में आरोपी आठ छात्रों समेत करीब 12 पर हत्या का केस दर्ज किया है, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि हमलावरों ने अनीश की पिटाई की और इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी. इसके बावजूद पुलिस की तरफ से संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने अनीश के माता-पिता मायूस हैं
बताया जा रहा है कि बी फार्मेसी के छात्रों के बीच पिछले एक साल से रंजिश चल रही थी. 17 मई 2018 को भी इन्हीं छात्रों के बीच आपस में मारपीट हुई थी. इसके बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने आठ जून 2018 को अनीश बंसल, आदित्य, कमलजीत, खुशहाल सिंह, राजेश और अंकुर पर पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया था. इसके बाद भी दोनों छात्र गुटों के बीच झगड़ा शांत नहीं हुआ.