कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को गए कुछ घंटे बाद ही आईएम के डॉक्टर्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी दी है. आईएमए के डॉक्टर्स ने अपने साथी डॉक्टर लोकेंद्र गोयल की गिरफ्तारी का विरोध में इसका ऐलान किया है. डॉक्टर्स ने कहा कि अगर 12 घंटे के अंदर डॉ. लोकेंद्र गोयल को रिहा नहीं किया गया और उनके ऊपर लगी सभी धाराओं को नहीं हटाया गया तो कुरुक्षेत्र आईएमए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएगी
बता दें कि कुरुक्षेत्र में राधा कृष्ण अस्पताल के संचालक डॉ. लोकेंद्र गोयल की गिरफ्तारी को लेकर आईएमए की मीटिंग बुलाई गई थी. इस मीटिंग में शहर के सभी नामी-गिरामी डॉक्टर मौजूद रहे. डॉक्टर्स ने इस कार्रवाई को बदले की भावना करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से ये कार्रवाई बदले की भावना के तहत की गई है.
ये भी पढ़िए: अगर गुरुग्राम में ऑक्सीजन की जरूरत है तो इस नंबर पर करें कॉल
डॉक्टर्स ने कहा कि ऐसा करने से डॉक्टर्स का मनोबल टूटता है. अगर 12 घंटे के अंदर डॉ. लोकेंद्र को रिहा नहीं किया गया तो आईएमए से जुड़े सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे. जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ सरकार की होगी.
क्या है मामला?
बता दें कि कुरुक्षेत्र के ज्योति नगर स्थित राधा कृष्णा अस्पताल के संचालक डॉ. लोकेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डॉक्टर पर प्रशासन और मरीजों को ऑक्सीजन खत्म होने के नाम पर गुमराह करने का आरोप है. इसके अलावा ये भी आरोप है कि वो खुद कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद मरीजों का इलाज कर रहे थे.