ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: CM की घोषणा के 3 साल बाद भी नहीं हटी छतों के ऊपर से गुजरती हाईटेंशन तारें

पिपली की इन कालोनियों की छतों के ऊपर से गुजरता ये हाईटेंशन की तार लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इन तारों से कई लोगों की जानें जा चुकी हैं. तीन साल पहले मुख्यमंत्री जी ने तारों को हटाने के लिए बजट भी तैयार किया था लेकिन अभी तक ये समस्या बनी हुई है.

author img

By

Published : Jul 10, 2019, 11:57 PM IST

hanging-high-voltage-wire-create-dangerous-zone-on-every-roof

कुरुक्षेत्र: पिपली की कई कालोनियों की छतों के ऊपर से गुजरता ये हाईटेंशन की ये तारे कई लोगों की जान ले चुका हैं और आगे भी खतरा बना हुआ है, लेकिन प्रशासन ने इस पर अभी भी कोई काम नहीं किया हैं.

छतों के ऊपर से गुजरते ये हाईटेंशन तारे

इस समस्या के कारण सैकड़ों लोग जख्मी हुए है.आए दिन कोई ना कोई हादसा होता ही रहता है. इन हाईटेंशन तारों को कॉलोनियों से हटवाने के लिए समाज सेविका संतोष दहिया की अध्यक्षता में एचटी तार हटाओ समिति का गठन किया गया था. आज इस समिति की अध्य्क्ष ने कॉलोनी की महिलाओं इकठ्ठा कर इन तारो को हटवाने के लिए जिला उपायुक्त एस एस फुलिया को ज्ञापन सौंपा.

जब मई 2016 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इन तारो के हटाकर अंडरग्राउंड करने के लिए 6 करोड़ ख़र्च करने की घोषणा की थी लेकिन भी इन तारों को नहीं हटाया गया हैं.

बरसात के दिनों में इन तारों की वजह से कॉलोनियों के हर घर की दीवारों में करंट दौड़ता है, जिससे जान जाने का खतरा और बढ़ जाता है. संतोष दहिया ने चेतावनी भरी शब्दों में कहा कि अगर प्रशासन इन समस्या का समाधान नहीं किया तो तो वह स्थानीय लोगों ले साथ लेकर रोड जाम करेंगी.

कुरुक्षेत्र: पिपली की कई कालोनियों की छतों के ऊपर से गुजरता ये हाईटेंशन की ये तारे कई लोगों की जान ले चुका हैं और आगे भी खतरा बना हुआ है, लेकिन प्रशासन ने इस पर अभी भी कोई काम नहीं किया हैं.

छतों के ऊपर से गुजरते ये हाईटेंशन तारे

इस समस्या के कारण सैकड़ों लोग जख्मी हुए है.आए दिन कोई ना कोई हादसा होता ही रहता है. इन हाईटेंशन तारों को कॉलोनियों से हटवाने के लिए समाज सेविका संतोष दहिया की अध्यक्षता में एचटी तार हटाओ समिति का गठन किया गया था. आज इस समिति की अध्य्क्ष ने कॉलोनी की महिलाओं इकठ्ठा कर इन तारो को हटवाने के लिए जिला उपायुक्त एस एस फुलिया को ज्ञापन सौंपा.

जब मई 2016 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इन तारो के हटाकर अंडरग्राउंड करने के लिए 6 करोड़ ख़र्च करने की घोषणा की थी लेकिन भी इन तारों को नहीं हटाया गया हैं.

बरसात के दिनों में इन तारों की वजह से कॉलोनियों के हर घर की दीवारों में करंट दौड़ता है, जिससे जान जाने का खतरा और बढ़ जाता है. संतोष दहिया ने चेतावनी भरी शब्दों में कहा कि अगर प्रशासन इन समस्या का समाधान नहीं किया तो तो वह स्थानीय लोगों ले साथ लेकर रोड जाम करेंगी.

Intro:कुरुक्षेत्र पिपली की कई कालोनियों के सैकड़ो घरो के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली की तारे पिछले कई सालों में इन तारो की चपेट में आने से कई लोगो की जान जा चुकी है और सैकड़ो जख्मी हो सबके है आये दिन कोई कोई हादसा होता ही रहता है इन एचटी लाइनों के पास ऐसा ही कोई घर बचा होगा जीने परिवार का कोई न कोई सदस्य इन तारो की चपेट में ना आया हो



Body:
इन हाई टेंशन तारो को कालोनियो से हटवाने के लिए समाज
सेविका संतोष दहिया की अध्यक्षता में एचटी तार हटाओ समिति का गठन किया गया आज इस समिति की अध्य्क्ष संतोष दहिया ने कलोनी की महिलाओं समेत इन तारो को हटवाने के लिए जिला उपायुक्त एस एस फुलिया को ज्ञापन सौंपा संतोष दहिया ने बताया कि घरो के ऊपर से गुजर रही इन तारो की वजह से कई लोग अपनी जान से हाथ धो चुके है और हर दिन यह कोई न कोई हादसा होता रहता है



Conclusion:उन्होंने कहा कि मई 2016 में मुख्यमंत्री द्वारा इन तारो के हटवा कर अंडरग्राउंड करने के लिए 6 करोड़ 50 लाख ख़र्च करने की घोषणा की गई थी पर 3 साल बीत जाने के बात भी इन तारो को हटवाया नही गया बरसात के दिनों में इन तारो की वजह से कालोनियो के हर घर की दीवारों में करंट दौड़ता है
संतोष दहिया ने चेतावनी भरी शब्दों में कहा कि अगर प्रशासन इन तारो को जल्दी नही हटवात तो वह क्लोनिवासियो ले साथ रोड जाम करेंगे
बाईट:-संतोष दहिया समाज सेविका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.