कुरुक्षेत्र: पिपली की कई कालोनियों की छतों के ऊपर से गुजरता ये हाईटेंशन की ये तारे कई लोगों की जान ले चुका हैं और आगे भी खतरा बना हुआ है, लेकिन प्रशासन ने इस पर अभी भी कोई काम नहीं किया हैं.
इस समस्या के कारण सैकड़ों लोग जख्मी हुए है.आए दिन कोई ना कोई हादसा होता ही रहता है. इन हाईटेंशन तारों को कॉलोनियों से हटवाने के लिए समाज सेविका संतोष दहिया की अध्यक्षता में एचटी तार हटाओ समिति का गठन किया गया था. आज इस समिति की अध्य्क्ष ने कॉलोनी की महिलाओं इकठ्ठा कर इन तारो को हटवाने के लिए जिला उपायुक्त एस एस फुलिया को ज्ञापन सौंपा.
जब मई 2016 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इन तारो के हटाकर अंडरग्राउंड करने के लिए 6 करोड़ ख़र्च करने की घोषणा की थी लेकिन भी इन तारों को नहीं हटाया गया हैं.
बरसात के दिनों में इन तारों की वजह से कॉलोनियों के हर घर की दीवारों में करंट दौड़ता है, जिससे जान जाने का खतरा और बढ़ जाता है. संतोष दहिया ने चेतावनी भरी शब्दों में कहा कि अगर प्रशासन इन समस्या का समाधान नहीं किया तो तो वह स्थानीय लोगों ले साथ लेकर रोड जाम करेंगी.