कुरुक्षेत्र: जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि बाबैन कस्बे में कोमलजीत नाम के युवक पर दिन दहाड़े गोलियां बरसा दी. युवक को घायल अवस्था में लाड़वा के प्राथमिक इलाज केंद्र ले जाया गया.
डॉक्टर ने हालत को देखते हुए युवक को कुरूक्षेत्र के एलएनजेपी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया. घायल कोमलजीत के पिता ने बताया कि वो बाबैन के रहने वाले हैं. गांव के ही रहने वाले शराब माफियाओं ने उनके बेटे कोमलजीत पर गोलियां चलाई हैं.
बताया जा रहा है दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश है और पहले भी झगड़े में हमलावरों ने उनके पिता की हत्या करने की कोशिश की थी और अब उन्होंने बेटे को मारने की कोशिश की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.