कुरुक्षेत्र: एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. कुरुक्षेत्र की सरकारी अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में बने इमरजेंसी वार्ड को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है.
गौरतलब है कि कल सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बने 14 नंबर कमरे के सामने लेंटर का छज्जा अचानक भरभरा कर मरीजों के ऊपर आ गिरा था, जिससे 4 मरीज गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके चलते आज एलएनजेपी सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है.
एसएमओ लज्जा राम ने बताया की धीरे-धीरे अस्पताल के सभी वार्डों को नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा. आज इमरजेंसी वार्ड को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है और आने वाले समय में ओपीडी भी नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दी जाएगी.
ये भी पढ़िए: कुरुक्षेत्र नागरिक अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों पर गिरा छज्जा
बता दे कि इंजीनियरों की ओर से पुरानी बिल्डिंग को पिछले लंबे समय से कंडम घोषित कर दिया गया है और उसके बाद नई बिल्डिंग भी बना दी गई थी, लेकिन अस्पताल को शिफ्ट नहीं किया गया था. कल हादसा होने के बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके चलते आज इमरजेंसी वार्ड को नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है.