शाहबाद (कुरूक्षेत्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च दिन रविवार के लिए जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. जिसका असर पूरे शाहाबाद में देखने को मिला. शाहबाद के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार और मुख्य सड़कों पर लोगों का आना जाना बहुत ही कम रहा. लोगों ने जनता कर्फ्यू में अपना भरपूर सहयोग दिया.
शाहबाद के नायब तहसीलदार परविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहाबाद के लोगों ने जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग किया है. लोगों को ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं पड़ी. प्रचार के माध्यम से शाहबाद की जनता को इसके बारे में अवगत करवाया गया था. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आ रही. कुछ लोग ही घरों से बाहर निकले हैं. वे भी जिन्हें कोई मेडिकल सेवा या इमरजेंसी है अन्यथा सभी लोग जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं.
वहीं पुलिस भी जनता कर्फ्यू के दौरान मुस्तैदी से रही. शाहाबाद मारकंडा थाना के एडिशनल SHO नप्रदीप कुमार ने बताया कि शाहाबाद की जनता ने जनता कर्फ्यू का पालन किया है. जिसके चलते सभी दुकाने, ढाबे और होटल पूरी तरह से बंद मिले हैं. पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही है.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना से लड़ाई : राजस्थान, पंजाब और उड़ीसा ने किया बंदी का फैसला