कुरुक्षेत्र: जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर जारी हैं. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल प्रागंण में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान 10 विभागों की ओर से झांकियां निकाली जाएंगी, जो हरियाणा में हो रहे विकास को दर्शाएंगी.
इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सरकार और विभाग के विकास की तस्वीर को प्रस्तुत करने के लिए पंचायती राज, नगर परिषद थानेसर, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शुगर मिल, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग और बागवानी विभाग की तरफ से झांकियां भी निकाली जाएंगी.
ये भी पढ़िए: सैकड़ों ट्रैक्टर सवार किसान फतेहाबाद से हिसार रवाना, आज दिल्ली करेंगे कूच
उन्होंने बताया कि इस साल राज्य सरकार के आदेश अनुसार 26 जनवरी को करीब 15 मिनट का योगासन और सूर्य नमस्कार कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा. इसके लिए सरकार की तरफ से कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. इन आदेशों की पालना जिला शिक्षा अधिकारी करना सुनिश्चित करेंगे.