कुरुक्षेत्र: विधानसभा चुनाव में हार को लेकर शाहबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक की गई. हरमिलापी धर्मशाला में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी और विधानसभा शाहबाद के प्रभारी गुरदयाल सुनेहड़ी मौजूद रहे.
कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने के लिए किया गया आयोजन
पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद हम कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि गठबंधन की हमारी सरकार बनने के बाद हम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पार्टी की नीतियां लोगों तक पहुंचाने के लिए किया गया मंथन
पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि पार्टी की नीतियां और सोच को लोगों तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि हम पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने की योजना पर कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया.
इसे भी पढ़ें: पुरानी कैबिनेट के साथ सीएम की हुई बैठक, इन मुद्दों पर हुआ मंथन
नाराज लोगों का सहयोग पाने की योजना पर हुई बैठक
कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि अभी तक जो काम अधुरा रह गया है उसे पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जो साथी किसी कारण नाराज थे या जिन साथी का चुनाव में सहयोग नहीं मिल पाया उनका सहयोग पाने के लिए काम किया जायेगा.