कुरुक्षेत्र: वीरवार को कुरुक्षेत्र जिला पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कुरुक्षेत्र सीआईए 1 की टीम ने बाइक चोरी करने के आरोप में सतनाम सिंह पुत्र हरमेल सिंह वासी फतेहगढ़ थाना पचोखरा जिला अंबाला को गिरफ्तार करके चोरी की गई 8 बाइक भी बरामद कर ली है. जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि 1 अप्रैल 2023 को थाना शाहबाद में शिकायत दर्ज करवाई थी.
शिकायत में में शिकायतकर्ता सुरेश कुमार पुत्र राधेश्याम शर्मा वासी मौहल्ला खतरवाडा शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि 2 मार्च 2023 को उसने अपनी बाइक नंबर एचआर-78 सी-2132 को घर के बाहर खड़ा किया था. जब वह कुछ देर के बाद घर से बाहर आया, तो उसकी बाइक वहां पर नहीं मिली. जिसको कोई अज्ञात चोरी करके वहां से लेकर फरार हो गया. शिकायत के आधार पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच भी शुरू कर दी थी. बाद में मामले की जांच सीआईए 1 को सौंपी गई.
जिसके बाद 5 अप्रैल 2023 को सीआईए 1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देशन में उप निरीक्षक गुलाब, सहायक उप निरीक्षक सतविंदर सिंह, सतीश, हवलदार कृष्ण व शक्ति की टीम ने बाइक चोरी करने के आरोप में सतनाम सिंह पुत्र हरमेल सिंह वासी फतेहगढ़ थाना पंजोखरा जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से चोरी की गई 8 बाइकें बरामद की गई. आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया.
ये भी पढ़ें: करनाल में एमबीए स्टूडेंट ने की आत्महत्या, कमरे में मिला शव
जानकारी देते हुए सीआईए 1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह ने बताया कि आरोपी सतनाम ने 20 सितम्बर 2021 को अंबाला के थाना नारायणगढ़ एरिया से एक बाइक चोरी की थी. जिसके बाद 10 फरवरी 2022 को थाना शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र एरिया से एक बाइक चोरी की थी. एक बाइक साल 2022 में अंबाला कैंट एरिया से चोरी की थी. निरीक्षक ने बताया कि बाकी चार बाइक के बारे में इंजन नंबर और चेसिस नम्बर के आधार पर जानकारी जुटाई जाएगी, कि वह कब और किस एरिया से चोरी की गई थी.