ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर खालिस्तानी पोस्ट का विरोध किया तो युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल - करनाल में युवक की पिटाई का वीडियो

शुक्रवार को करनाल में युवक की पिटाई (youth beaten up in karnal) का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दर्जनभर युवक एक अन्य युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

youth beaten up in karnal
youth beaten up in karnal
author img

By

Published : May 20, 2022, 11:00 PM IST

करनाल: खबर है कि सीएम सिटी करनाल में दर्जनभर युवकों ने एक अन्य युवक को लाठी-डंडों (youth beaten up in karnal) से जमकर पीटा. सोशल मीडिया पर खालिस्तान को लेकर किसी पोस्ट का 12वीं के छात्र ने विरोध किया था. जिससे गुस्साए दर्जन भर युवकों ने 12वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा. हैरानी की बात ये रही कि आसपास के लोग तमाशबीन बने युवक को पिटते हुए देखते रहे. किसी ने भी युवक को छुड़वाने की कोशिश नहीं की.

भीड़ में से किसी एक ने मोबाइल से युवक के पिटाई की वीडियो बना ली. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दर्जन भर आरोपी युवक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. पीड़ित करनाल का ही रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि 18 मई को सोशल मीडिया पर खालिस्तान को लेकर कई यूजर आइडी से पोस्ट डाली जा रही थीं. जिसका उसने विरोध कर दिया. इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी.

सोशल मीडिया पर खालिस्तानी पोस्ट का विरोध किया तो युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

शाम को जब वो ट्यूशन से घर लौट रहा था. तब सेक्टर 14 में स्विफ्ट व स्कार्पियों गाड़ी में करीब 15 युवक आए और उसपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना ली. करनाल पुलिस के मुताबिक सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. वीडियो के आधार पर दो आरोपियों की पहचान हो चुकी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

करनाल: खबर है कि सीएम सिटी करनाल में दर्जनभर युवकों ने एक अन्य युवक को लाठी-डंडों (youth beaten up in karnal) से जमकर पीटा. सोशल मीडिया पर खालिस्तान को लेकर किसी पोस्ट का 12वीं के छात्र ने विरोध किया था. जिससे गुस्साए दर्जन भर युवकों ने 12वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा. हैरानी की बात ये रही कि आसपास के लोग तमाशबीन बने युवक को पिटते हुए देखते रहे. किसी ने भी युवक को छुड़वाने की कोशिश नहीं की.

भीड़ में से किसी एक ने मोबाइल से युवक के पिटाई की वीडियो बना ली. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दर्जन भर आरोपी युवक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. पीड़ित करनाल का ही रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि 18 मई को सोशल मीडिया पर खालिस्तान को लेकर कई यूजर आइडी से पोस्ट डाली जा रही थीं. जिसका उसने विरोध कर दिया. इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी.

सोशल मीडिया पर खालिस्तानी पोस्ट का विरोध किया तो युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

शाम को जब वो ट्यूशन से घर लौट रहा था. तब सेक्टर 14 में स्विफ्ट व स्कार्पियों गाड़ी में करीब 15 युवक आए और उसपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना ली. करनाल पुलिस के मुताबिक सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. वीडियो के आधार पर दो आरोपियों की पहचान हो चुकी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.