करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में नेवल के पास बाइक सवार दंपती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति व अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज करनाल के निजी अस्पताल में चल रहा है. महिला अपने पति के साथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने रिश्तेदार का हाल चाल जानने के लिए करनाल जा रही थी. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवाया.
ये भी पढ़ें: डंपर की टक्कर में स्कूटी सवार को मौत, फूड डिलिवरी का काम करता था मृतक, आरोपी ड्राइवर मौके से फरार
मृतक महिला के चाचा रामेश्वर ने बताया कि मृतक महिला पूजा (27) है. पूजा उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी. पूजा की शादी UP के ही गांव शहर मऊ निवासी मोनू के साथ हुई थी. काफी दिनों से उसकी बुआ का लड़का बीमार था, जिसे करनाल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. रविवार शाम को पूजा अपने पति और पड़ोस में रहने वाली दूसरी महिला बिरमती के साथ बाइक पर सवार होकर करनाल आ रही थी, लेकिन रास्ते में वो सभी हादसे का शिकार हो गए.
बताया जा रहा है कि मृतका पूजा का पति मोनू बाइक बाइक चला रहा था. पूजा उसके पीछे बैठी थी और तीसरी महिला सबसे पीछे बैठी थी. जब वह नेवल के पास पहुंचे तो पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसके चलते पीछे बैठी महिला और बाइक चालक दूसरी तरफ को गिर गए. जबकि पूजा बीच रोड में जा गिरी. इस दौरान वाहन का पहिया पूजा के धड़ से गुजर गया. जिसके चलते मौके पर ही पूजा की दर्दनांक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Road Accident in Karnal: करनाल में ट्रॉले ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर दोनों की मौत
कुंजपुर थाना के जांच अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. जबकि दूसरी महिला और मृतक महिला के पति का इलाज जारी है. आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया है. जिसको पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. मृतक महिला के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं. मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है.