ETV Bharat / state

करनाल: शराब व्यापारी पर हमला मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार - शराब व्यापारी हमला आरोपी गिरफ्तार करनाल

जयसिंह पुरा बस अड्डे के पास शराब व्यापारी संजय राणा पर फायरिंग मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार तीनों पेशेवर अपराधी हैं और जल्द ही ये पानीपत में एक और हत्या की वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे.

three accused arrested for attack on liquor businessman in karnal
शराब व्यापारी पर हमला मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 9:09 PM IST

करनाल: जयसिंह पुरा बस अड्डे के पास शराब व्यापारी पर हमला मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ राज्य के कई जिलों में संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्तौल भी बरामद की है.

गौरतलब है कि 19 जून को दो बाइक सवार युवकों ने असंध हलके के जयसिंह पुरा बस अड्डा के पास गोलीबारी कांड को अंजाम दिया था. जिसमें आरोपियों ने संजय राणा उर्फ संजू पर जान से मारने की नियत से अंधाधुंध गोलीबारी की. इस कांड में संजय को कई गोलियां लगी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

शराब व्यापारी पर हमला मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

जिस संबंध में संजय के साथी कुलदीप उर्फ बबली ने थाना असंध में मुकदमा दर्ज कराया था. 28 जून को आरोपी एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर करनाल सीआईए वन की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी सहित आरोपियों को ओएसिस होटल नजदीक गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देसी पिस्तौल, 11 जिंदा राउंड और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है.

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वो 2019 में संजय के साथ शराब के ठेके में हिस्सेदार थे लेकिन 2020 में संजय ने इनको हिस्सेदारी से अलग कर दिया था. किसी अन्य मामले में भी आरोपियों के मन में रंजिश चल रही थी. इसलिए उन्होंने मौका पाकर संजय को जान से मारने की नियत से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिय.

ये भी पढ़ें: बड़ा हादसा टला: चंडीगढ़ में शोरूम के पिलर से टकराई कार

हत्या को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी

करनाल पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि अगर पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार ना कर पाती तो ये पानीपत में जल्द ही एक ओर हत्या को अंजाम देने वाले थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों का क्राइम के मामले में बड़ा लंबा चौड़ा रिकॉर्ड है. आरोपियों के खिलाफ पहले भी लूट, चोरी व मारपीट के मामले कई जिलों में दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है.

करनाल: जयसिंह पुरा बस अड्डे के पास शराब व्यापारी पर हमला मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ राज्य के कई जिलों में संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्तौल भी बरामद की है.

गौरतलब है कि 19 जून को दो बाइक सवार युवकों ने असंध हलके के जयसिंह पुरा बस अड्डा के पास गोलीबारी कांड को अंजाम दिया था. जिसमें आरोपियों ने संजय राणा उर्फ संजू पर जान से मारने की नियत से अंधाधुंध गोलीबारी की. इस कांड में संजय को कई गोलियां लगी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

शराब व्यापारी पर हमला मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

जिस संबंध में संजय के साथी कुलदीप उर्फ बबली ने थाना असंध में मुकदमा दर्ज कराया था. 28 जून को आरोपी एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर करनाल सीआईए वन की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी सहित आरोपियों को ओएसिस होटल नजदीक गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देसी पिस्तौल, 11 जिंदा राउंड और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है.

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वो 2019 में संजय के साथ शराब के ठेके में हिस्सेदार थे लेकिन 2020 में संजय ने इनको हिस्सेदारी से अलग कर दिया था. किसी अन्य मामले में भी आरोपियों के मन में रंजिश चल रही थी. इसलिए उन्होंने मौका पाकर संजय को जान से मारने की नियत से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिय.

ये भी पढ़ें: बड़ा हादसा टला: चंडीगढ़ में शोरूम के पिलर से टकराई कार

हत्या को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी

करनाल पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि अगर पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार ना कर पाती तो ये पानीपत में जल्द ही एक ओर हत्या को अंजाम देने वाले थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों का क्राइम के मामले में बड़ा लंबा चौड़ा रिकॉर्ड है. आरोपियों के खिलाफ पहले भी लूट, चोरी व मारपीट के मामले कई जिलों में दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.