ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों के लिए मिसाल है ये स्कूल, खुद मुख्यमंत्री कर चुके हैं सम्मानित - etv bharat

करनाल का एक सरकारी स्कूल ऐसा पर जहां 14 बच्चों ने 12वीं कक्षा के परिणामों के आधार पर स्टेट मेरिट में स्थान हासिल किया है. इस स्कूल को सीएम खुद सम्मानित कर चुके हैं.

सरकारी स्कूलों के लिए मिसाल है ये स्कूल
author img

By

Published : May 22, 2019, 3:47 PM IST

करनाल: आज हर अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए प्राइवेट स्कूल में डाल रहे हैं. सरकारी स्कूलों की तुलना में नीजि स्कूलों को पढ़ाई के लिहाज से ज्यादा अच्छा माना जाता है. लेकिन करनाल का एक सरकारी स्कूल सभी नीजि स्कूलों को टक्कर दे रहा है.

12वीं के परिणामों में स्कूल ने किया शानदार प्रदर्शन

हरियाणा में दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा परिणाम में निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बाजी मारी है. वहीं करनाल के पटहेड़ा गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का 12वीं कक्षा का परिणाम भी शानदार रहा है. इस स्कूल के 34 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी, जिनमें से 14 बच्चों ने स्टेट मेरिट में स्थान पाया है. वही बाकी सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है.

स्कूल के प्रधानाचार्य गुरनाम सिंह मंढ़ाण ने बताया कि इस बार उनके स्कूल के बारहवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा है. मुख्यमंत्री ने खुद उनके स्कूल को भिवानी में हुए कार्यक्रम में सम्मानित किया है. प्रधानाचार्य ने बताया कि सर्दियों की छुट्टियों में भी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को अलग से पढ़ाया जाता है. स्कूल के शिक्षक पूरा सहयोग करते हुए छुट्टियों में भी छात्रों को पढ़ाते हैं.

करनाल: आज हर अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए प्राइवेट स्कूल में डाल रहे हैं. सरकारी स्कूलों की तुलना में नीजि स्कूलों को पढ़ाई के लिहाज से ज्यादा अच्छा माना जाता है. लेकिन करनाल का एक सरकारी स्कूल सभी नीजि स्कूलों को टक्कर दे रहा है.

12वीं के परिणामों में स्कूल ने किया शानदार प्रदर्शन

हरियाणा में दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा परिणाम में निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बाजी मारी है. वहीं करनाल के पटहेड़ा गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का 12वीं कक्षा का परिणाम भी शानदार रहा है. इस स्कूल के 34 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी, जिनमें से 14 बच्चों ने स्टेट मेरिट में स्थान पाया है. वही बाकी सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है.

स्कूल के प्रधानाचार्य गुरनाम सिंह मंढ़ाण ने बताया कि इस बार उनके स्कूल के बारहवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा है. मुख्यमंत्री ने खुद उनके स्कूल को भिवानी में हुए कार्यक्रम में सम्मानित किया है. प्रधानाचार्य ने बताया कि सर्दियों की छुट्टियों में भी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को अलग से पढ़ाया जाता है. स्कूल के शिक्षक पूरा सहयोग करते हुए छुट्टियों में भी छात्रों को पढ़ाते हैं.


HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

HR_KRL_GOVT SCHOOL RESULT_3_FILES_FEED SENT BY WETRASFER

स्टोरी -  करनाल का एक सरकारी स्कूल ऐसा  पर 14 बच्चो ने मेरिट में स्थान किया हासिल , पिछली बार भी यह स्कूल पूरे हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में  रहा था अव्वल , मुख्यमंत्री महोदय द्वारा  स्कूल को भिवानी में हुये कार्यक्रम में किया जा चूका है सम्मानित। 

एंकर -   हरियाणा में जहां पर दसवीं व बाहरवीं की परीक्षा परिणाम में निजी स्कूल के विधार्थियो ने बजी मारी है ,वही पर करनाल के गांव पटहेड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का बारहवीं कक्षाओं का परिणाम भी  शानदार आया है | इस परिणाम से स्कूल के बच्चों व अध्यापकों में खुशी का माहौल है। इस बारे में जानकारी देते हुये स्कूल के प्रधानाचार्य ड़ा. गुरनाम सिंह मंढ़ाण  ने बताया कि इस बार हमारे स्कूल का बारहवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। कुल 34 बच्चों ने परीक्षा दी जिनमें से 14 बच्चों ने स्टेट मैरिट में स्थान पाया है तथा बाकी सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है।

वीओ -   उन्होंने बताया कि स्कूल का परिणाम हर वर्ष शानदार आ रहा है। पिछली बार हमारा स्कूल पूरे हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में अव्वल रहा था जिसके चलते मुख्यमंत्री महोदय ने हमारे स्कूल को भिवानी में हुये कार्यक्रम में सम्मानित  किया था। हमारे स्कूल में सर्दियों की छुट्टियों में भी दसंवी व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अलग से पढ़ाया जाता है जिसमें स्कूल के सभी अध्यापकों का पूरा सहयोग मिलता है। समय समय पर होने वाली खेेलों में भी स्कूल के बच्चें भाग लेते है। पिछले वर्ष हुई खेलों में पांच बच्चों ने स्टेट लेवल पर भाग लिया था ओर पूरे ब्लाक व जिलें में हमारे स्कूल के बच्चें अव्वल रहे थे। उन्होंने बताया कि समय समय पर बच्चों के अभिभावकों से भी मींटिग की जाती है जिससे बच्चों के बारे में पूरी जानकारी मिलती रहती है। एनएसएस व स्काउटिंग में भी बच्चें भाग लेकर समाज सेवा करना सीखते है। आज स्कूल में इन अव्वल विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाया गया ओर भविष्य में ओर अच्छा करने की सीख दी। 

बाइट -2  - गुरनाम सिंह स्कूल प्रिंसिपल 
बाइट -3  - स्टूडेंट 

3 files 
HR_KRL_GOVT SCHOOL RESULT_SHOT_1_10001.wmv 
HR_KRL_GOVT SCHOOL RESULT_BYTE_2_10001.wmv 
HR_KRL_GOVT SCHOOL RESULT_BYTE_3_10001.wmv 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.