करनाल: पुरानी अनाज मंडी में एसबीआई से चोरों ने नाकाम चोरी की कोशिश की. चोरों ने चेक ड्राप मशीन, पासबुक प्रिंटिंग मशीन, अलमारियां चोरो द्वारा सब तोड़ दी, लेकिन बाबजूद इसके उनके कुछ भी हाथ नहीं लगा.
बताया जा रहा है कि चोर छत के रास्ते से आए और लकड़ी का गेट तोड़कर अंदर घुसे. चोरों ने बैंक के अंदर एक-एक चीज़ को खंगाला, चोर उस जगह तक भी पहुंच गए जहां पर सारा कैश और गोल्ड रखा हुआ था, लेकिन उसका लॉक इतना मजबूत था कि वो उसे तोड़ ना पाए. चोरों के हाथ थक हारकर कुछ नहीं लगा और वो प्रिंटर और DVR तोड़ कर बैंक की छत के रास्ते फरार हो गए.
इस वारदात की सूचना पाते ही पुलिस और FSL की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. चोरों के हाथ तो कुछ नहीं लगा, लेकिन चोर अपने हाथ के निशान छोड़ गए. जहां से सबूत इकट्ठा करने के लिए FSL की टीम लग गई.
फिलहाल चोर कितने थे, कितने बजे आए इसके बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन एक बात साफ है चोर बेख़ौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. अब देखना होगा कि कब तक पुलिस इस वारदात को सुलझा पाती है और चोरों को सलाखों के पीछे भेजती है.
ये पढ़ें- एनीमिया से जंग में सबसे आगे हरियाणा, कोरोना काल में ऐसे बना नंबर वन