करनाल: हरियाणा के करनाल में एक बार फिर से खुदकुशी का मामला सामने आया है. सूरज नगर गली नंबर-2 में एक व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. परिवार वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कमरे का दरवाजा तोड़कर मृतक के शव को बाहर निकाला. पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया. शव आज पोस्टमार्टम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Karnal Crime News: कनाडा जाने का सपना लिए दुनिया से चली गई ज्योति, PTE में लाये थे 7 बैंड, 5 महीने पहले हुई थी शादी
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय मृतक सतबीर मजदूरी का काम करता था. सतबीर शराब पीने का आदी था. उसका एक बेटा जेल में है, जबकि दूसरे बेटे की करीब 2 साल पहले मौत हो चुकी है. घर में सतबीर और उसकी पत्नी साथ रह रहे थे. शनिवार शाम के समय उसने अपने घर पर ही अपने कमरे में अंदर से लॉक लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने के दौरान उसकी पत्नी पड़ोस में गई हुई थी, जब उसने आकर देखा तो अंदर से दरवाजा बंद था और कोई आवाज नहीं आ रही थी. जिसके चलते उसने पड़ोसी को बताया और उन्होंने भी देखा तो अंदर से दरवाजा बंद था.
इसके बाद लोगों ने मौके से पुलिस को फोन किया. सूचना मिलते ही करनाल सेक्टर 32-33 थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ कर देखा तो अंदर सतबीर की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया, जिन्होंने मौके से तथ्य जुटाए. इस दौरान मौके पर सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी बुलाया गया था. परिजनों ने बताया कि, पति-पत्नी ही यहां पर रहते थे. अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए वह मजदूरी का काम करता था.
ये भी पढ़ें: Karnal Crime News: बाइक चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 4 बाइक बरामद
पुलिस को परिवार वालों की तरफ से सूचना मिली थी कि व्यक्ति ने अपने घर में अपने कमरे में अंदर से कुंडी लगा रखी है और उनको संदेह है कि उन्होंने कोई भी आत्महत्या जैसा कदम ना उठा लिया हो. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे के दरवाजे को तोड़ा और अंदर देखा तो व्यक्ति मृत पड़ा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. - सुरेंद्र कुमार, करनाल सेक्टर 32- 33 के थाना प्रभारी