करनालः सीएम सिटी करनाल से 'दैवीय चमत्कार' का एक मामला सामने आया है. जहां शिवजी की सवारी नंदी भगवान की मूर्ती दूध पीते नजर आ रहे हैं. धीरे-धीरे पूरे शहर में ये खबर आग की तरह फैल गई. इसके बाद से नंदी भगवान को दूध पिलाने के लिए शहर के लोगों का तांता लगने लगा.
करनाल की ज्योति नगर गली नंबर एक स्थित हनुमान मंदिर पर भक्तों का तांता लगा हुआ है. इस मंदिर में आए हुए लोगों का मानना है कि नंदी भगवान की मूर्ति दूध पी रही है. मामले की सूचना मिलते ही ईटीवी भारत की टीम भी मौके पर पहुंच गई. कैमरे में कैद तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि देखते ही देखते कैसे नंदी भगवान के मुंह के सामने लगी दूध से भरी चम्मच खाली हो गई. लोगों का कहना है कि ये दूछ नंदी भगवान पी रहे हैं.
मंदिर की पुजारन की मानें तो उन्हें सपना आया था जिसमें उन्होंने शिव भगवान से अपने बेटे को विदेश भेजने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद सपने के मुताबिक जैसे उन्होंने नंदी भगवान को दूध पिलाया तो नंदी महाराज ने दूध पी लिया. उनका कहना है कि सावन के महीने में ये सब होना एक चमत्कार है.