करनाल: जिले के नेशनल हाईवे 4 पर एक भयंकर हादसा सामने आया (Road Accident In Karnal) है. इस हादसे दो बाइक सवार लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. मामले की जानकारी पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. पुलिस ने परिवार वालों को जानकारी दे दी है. मृतकों की पहचान घरौंडा के रहने वाले 21 साल के यश और 25 साल के रुस्तम खान के रूप में हुई है.
परिजनों ने बताया कि 25 साल के रुस्तम के पास 2 बच्चे हैं और वह अपने पिता का एकलौता बेटा है. वहीं यश के परिवार अब केवल दो बहने ही बची हैं. जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि रात को सूचना मिली कि हाईवे पर हादसा हुआ है. मौके पर आकर देखा तो बाइक के परखच्चे उड़े हुए थे. एक युवक बाइक से 10 फीट तो दूसरा करीब 15 फीट दूर पड़ा मिला.
हादसा किसी अज्ञात वाहन के साथ हुआ, जो टक्कर मारकर फरार हो गया. बाइक सवार अपने घर जा रहे थे. दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. युवकों के पास मिले उनके परिजनों के नंबर से उनके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. हादसा किस वाहन के साथ हुआ इस बात का पता नहीं चल पाया है.
जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि हम हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि वह अज्ञात वाहन जल्दी से जल्दी पकड़ा जा सके. हमने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में सड़क हादसा: स्कूल बस के नीचे कुचला 4 साल का मासूम, मौके पर हुई मौत
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP