करनाल: जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके कारण आए दिन करनाल में सड़क दुर्घटना हो रही हैं. कई लोग इन हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं. ताजा मामला करनाल जिले के चिड़ाव गांव से सामने आया है. जहां स्कूटी सवार व्यक्ति को काले रंग की तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कार चालक दुर्घटना के बाद कार सहित मौके से फरार हो गया. मृतक के परिजनों ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर कार चालक की शिनाख्त करने में जुटी है.
मृतक कृष्ण कुमार के परिजन रमेश कुमार ने बताया कि कृष्ण कुमार एक फैक्ट्री में काम करते थे. रोजाना की तरह आज सुबह भी वे स्कूटी लेकर किसी काम से चिड़ाव गांव का बस अड्डा पर गए हुए थे. इसी दौरान स्टेट हाईवे पर करनाल की तरफ से आ रही काले रंग की तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने कृष्ण कुमार को टक्कर मार दी. कार चालक दुर्घटना के बाद असंध-जींद की तरफ कार लेकर भाग गया. वहां मौजूद लोगों ने कृष्ण कुमार को इलाज के लिए हॉस्पिटल में पहुंचाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद करनाल में दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
पढ़ें : Road Accident in Rewari: रेवाड़ी में ट्रॉले ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, महिला घायल
स्टेट हाईवे पर डिवाइडर बनाने की मांग: ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव से गुजर रहे स्टेट हाईवे पर अक्सर वाहनों की रफ्तार बेहद तेज होती है. पिछले 1 महीने में यहां करीब चार एक्सीडेंट हो चुके हैं. पिछले सप्ताह भी एक गाड़ी ने तीन छोटे बच्चों को कुचल दिया था. जिसमें से 1 बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी. इससे पहले हुई दुर्घटना में तेज रफ्तार वाहन ने एक महिला को टक्कर मार दी थी. जिसके बच्चे का अभी भी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि चिड़ाव गांव का बस अड्डा पर स्टेट हाईवे पर ब्रेकर बनाया जाए ताकि हादसों पर अंकुश लग सके.
सड़क दुर्घटना ने छीना परिवार का सहारा: मृतक कृष्ण कुमार के दो बेटे हैं, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं. परिवार कृष्ण कुमार पर ही निर्भर था. वह फैक्ट्री में काम कर के परिवार का गुजर-बसर कर रहा था. इस हादसे के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है तो वहीं ग्रामीणों में भी प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है. जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भिजवा दिया है. जहां उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है.