करनाल: कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक पीजी रेजिडेंट स्टूडेंट्स ने ओपीडी के बाहर काली पट्टी बांधकर रोष जताया. रेजिडेंट स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें एक रूम में दो-दो स्टूडेंट्स के साथ रहना पड़ रहा है. जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में स्टूडेंट्स कई बार कॉलेज प्रबंधन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई सामाधान नहीं हो रहा है. रेजिडेंट स्टूडेंट्स की मांग है कि उन्हें अलग-अलग रूम दिए जाए. जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, उनका करनाल में रेजिडेंट स्टूडेंट्स का रोष प्रदर्शन जारी रहेगा.
जानकारी के अनुसार रेजिडेंट पीजी स्टूडेंट्स को रहने के लिए 2 बीएचके रूम दिए गए हैं लेकिन एक-एक रूम में दो से चार स्टूडेंट्स को रहना पड़ रहा है. इसको लेकर कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज करनाल में एकेडमिक पीजी रेजिडेंट स्टूडेंट्स ने काली पट्टी बांधकर रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सोमवार को पीजी रेजिडेंट स्टूडेंट्स ने ओपीडी के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से अपना रोष प्रकट किया.
रेजिडेंट स्टूडेंट्स पीजी में रूम को लेकर रोष जता रहे हैं. उनका कहना है कि 2बीएचके में एक बाथरूम और टॉयलेट है. ऐसे में उन्हें काफी परेशानी हो रही है. उन्हें कभी-कभी 24 घंटे काम करना पड़ता है और पढ़ाई भी करनी होती है. इंटर्नशिप करने वालों को भी उनके रूम में रखा जा रहा है. रेजिडेंट स्टूडेंट्स की मांग है कि उन्हें अलग-अलग रूम उपलब्ध करवाए जाए ताकि वह अपनी पढ़ाई व काम अच्छे तरीके से कर सके.
पढ़ें : कोरोना का हॉटस्पॉट बने फरीदाबाद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य, डीसी ने जारी किया आदेश
रेजिडेंट स्टूडेंट्स ने कहा कि वह रूम को लेकर कई बार कॉलेज प्रबंधन को शिकायत दे चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में उन्हें मजबूरीवश प्रदर्शन करना पड़ रहा है. जब तक कॉलेज प्रबंधन उनकी मांग को पूरा नहीं करता, उनका रोष जारी रहेगा.