ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा: आज करनाल से कुरुक्षेत्र की ओर कूच करेंगे राहुल गांधी

करनाल में भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन (Bharat Jodo Yatra in karnal) है. आज यह यात्रा कुरुक्षेत्र में भी रहेगी. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में कुमारी शैलजा के साथ कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. इसके बाद यह यात्रा अंबाला से होते हुए पंजाब की ओर प्रस्थान करेगी.

Bharat Jodo Yatra in karnal
हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 12:09 PM IST

हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

करनाल: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का करनाल में दूसरा (Bharat Jodo Yatra in karnal) दिन है. रविवार को करनाल और कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी की यात्रा रहेगी. यात्रा की शुरूआत सुबह 6 बजे तरावड़ी से हुई. धुंध व हल्के अंधेरे में राहुल गांधी पैदल चले. रास्ते में राहुल गांधी सड़क के किनारे खड़े लोगों को खुद अपने पास बुलाकर बातचीत की. उनके साथ KC वेणुगोपाल, भूपेन्द्र हुड्‌डा, कुमारी शैलजा व दीपेन्द्र हुड्‌डा भी मौजूद रहे.

पहले यात्रा सुबह साढ़े 8 बजे रायपुर रोड़ान स्थित एक ढाबा पर टी-ब्रैक के लिए रुकी. यहां राहुल ने चाय पी और लोगों से कुछ देर बात भी की. इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा मॉर्निंग ब्रेक के लिए समाना बहु में रुकी. यहां से सीधे राहुल गांधी कुरुक्षेत्र के जिरबाड़ी पहुंचकर 3 बजे फिर से यात्रा शुरू करेंगे. जो कुरुक्षेत्र के पुराने बस स्टैंड पर जाकर खत्म हो (Rahul Gandhi in Haryana) जाएगी.

यह भी पढ़ें-भारत जोड़ो यात्रा: करनाल में राहुल गांधी ने देखा कबड्डी मैच, किसानों से की मुलाकात, किरण चौधरी के पैर में लगी चोट


फिर शाम 6 बजे राहुल गांधी कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर महाआरती में हिस्सा लेंगे. ब्रह्मसरोवर में आरती करने के पश्चात राहुल गांधी गांव प्रतापगढ़ स्थित जिंदल हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. 9 जनवरी को सुबह 6 बजे पदयात्रा फिर से गांव खानपुर कोलियां से शुरू होगी. यहां से यात्रा सुबह 10 बजे शाहाबाद के PWD रेस्ट हाउस में पहुंचेगी.

इसके पश्चात साढ़े 3 बजे पट्टी बोरीपुर से यात्रा शुरू होगी और शाम साढ़े 6 बजे अंबाला के मोहड़ा मंडी आकर रुकेगी. यहां यात्रा का रुख अंबाला कैंट की अनाज मंडी की ओर होगा और यहीं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है. अंबाला से फिर भारत जोड़ो यात्रा पंजाब में एंट्री करेगी.

हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

करनाल: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का करनाल में दूसरा (Bharat Jodo Yatra in karnal) दिन है. रविवार को करनाल और कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी की यात्रा रहेगी. यात्रा की शुरूआत सुबह 6 बजे तरावड़ी से हुई. धुंध व हल्के अंधेरे में राहुल गांधी पैदल चले. रास्ते में राहुल गांधी सड़क के किनारे खड़े लोगों को खुद अपने पास बुलाकर बातचीत की. उनके साथ KC वेणुगोपाल, भूपेन्द्र हुड्‌डा, कुमारी शैलजा व दीपेन्द्र हुड्‌डा भी मौजूद रहे.

पहले यात्रा सुबह साढ़े 8 बजे रायपुर रोड़ान स्थित एक ढाबा पर टी-ब्रैक के लिए रुकी. यहां राहुल ने चाय पी और लोगों से कुछ देर बात भी की. इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा मॉर्निंग ब्रेक के लिए समाना बहु में रुकी. यहां से सीधे राहुल गांधी कुरुक्षेत्र के जिरबाड़ी पहुंचकर 3 बजे फिर से यात्रा शुरू करेंगे. जो कुरुक्षेत्र के पुराने बस स्टैंड पर जाकर खत्म हो (Rahul Gandhi in Haryana) जाएगी.

यह भी पढ़ें-भारत जोड़ो यात्रा: करनाल में राहुल गांधी ने देखा कबड्डी मैच, किसानों से की मुलाकात, किरण चौधरी के पैर में लगी चोट


फिर शाम 6 बजे राहुल गांधी कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर महाआरती में हिस्सा लेंगे. ब्रह्मसरोवर में आरती करने के पश्चात राहुल गांधी गांव प्रतापगढ़ स्थित जिंदल हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. 9 जनवरी को सुबह 6 बजे पदयात्रा फिर से गांव खानपुर कोलियां से शुरू होगी. यहां से यात्रा सुबह 10 बजे शाहाबाद के PWD रेस्ट हाउस में पहुंचेगी.

इसके पश्चात साढ़े 3 बजे पट्टी बोरीपुर से यात्रा शुरू होगी और शाम साढ़े 6 बजे अंबाला के मोहड़ा मंडी आकर रुकेगी. यहां यात्रा का रुख अंबाला कैंट की अनाज मंडी की ओर होगा और यहीं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है. अंबाला से फिर भारत जोड़ो यात्रा पंजाब में एंट्री करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.