करनाल: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का करनाल में दूसरा (Bharat Jodo Yatra in karnal) दिन है. रविवार को करनाल और कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी की यात्रा रहेगी. यात्रा की शुरूआत सुबह 6 बजे तरावड़ी से हुई. धुंध व हल्के अंधेरे में राहुल गांधी पैदल चले. रास्ते में राहुल गांधी सड़क के किनारे खड़े लोगों को खुद अपने पास बुलाकर बातचीत की. उनके साथ KC वेणुगोपाल, भूपेन्द्र हुड्डा, कुमारी शैलजा व दीपेन्द्र हुड्डा भी मौजूद रहे.
पहले यात्रा सुबह साढ़े 8 बजे रायपुर रोड़ान स्थित एक ढाबा पर टी-ब्रैक के लिए रुकी. यहां राहुल ने चाय पी और लोगों से कुछ देर बात भी की. इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा मॉर्निंग ब्रेक के लिए समाना बहु में रुकी. यहां से सीधे राहुल गांधी कुरुक्षेत्र के जिरबाड़ी पहुंचकर 3 बजे फिर से यात्रा शुरू करेंगे. जो कुरुक्षेत्र के पुराने बस स्टैंड पर जाकर खत्म हो (Rahul Gandhi in Haryana) जाएगी.
फिर शाम 6 बजे राहुल गांधी कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर महाआरती में हिस्सा लेंगे. ब्रह्मसरोवर में आरती करने के पश्चात राहुल गांधी गांव प्रतापगढ़ स्थित जिंदल हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. 9 जनवरी को सुबह 6 बजे पदयात्रा फिर से गांव खानपुर कोलियां से शुरू होगी. यहां से यात्रा सुबह 10 बजे शाहाबाद के PWD रेस्ट हाउस में पहुंचेगी.
इसके पश्चात साढ़े 3 बजे पट्टी बोरीपुर से यात्रा शुरू होगी और शाम साढ़े 6 बजे अंबाला के मोहड़ा मंडी आकर रुकेगी. यहां यात्रा का रुख अंबाला कैंट की अनाज मंडी की ओर होगा और यहीं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है. अंबाला से फिर भारत जोड़ो यात्रा पंजाब में एंट्री करेगी.