करनाल: पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हाल ही में सिटी थाना पुलिस ने लोगों के घरों में चोरी करने वाले गिरोह के 9 चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पकड़े जाने के बाद चोरों से डेढ़ लाख रुपए नकदी और सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं. वहीं चोरों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने 40 से 45 मामलों का हुआ खुलासा किया है. पकड़े गए चोरों को पुलिस जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी.
करनाल में लोगों की नाक में दम करने वाले चोर गिरोह को आखिरकार सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. करनाल में हर रोज किसी न किसी एरिया में चोरी की वारदात हो रही थी. जिससे पुलिस की भी काफी किरकरी हो रही थी.
40 से 45 मामले कबूले
पुलिस ने चोर गिरोह के 9 चोरों को गिरफ्तार कर लिया. जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने 40 से 45 वारदात को कबूला है. पुलिस ने चोरों से डेढ़ लाख की नकदी और गहने बरामद किए है साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी हैं. पुलिस इनको कोर्ट में पेश करेगी और चोरों को रिमांड पर भी लिया जायेगा ताकि और मामलों की जांच की जाए और चोरी हुए सामानों को बरामद किया जा सके.
ये भी पढ़े- सांपला लूट मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, दोस्त ने ही दिया था घटना को अंजाम