करनाल: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज सुबह करीब 6 बजे एक बड़ा हादसा सामने आया है. जानकारी के अनुसार एक पिकअप गाड़ी की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर होने के बाद वह एसवाईएल नहर में जा गिरी. जब गाड़ी नहर में गिरी तब उसमें 3 लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति ने नहर में गिर रही गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. जबकि दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद एक व्यक्ति के शव को गोताखोरों ने गाड़ी के साथ नहर से निकाल लिया और एक व्यक्ति की तलाश अभी जारी है.
जीवित बचे व्यक्ति गुड्डू ने बताया ने बताया कि तीन लोग हिसार से हिमाचल कुछ सामान लेने के लिए जा रहे थे. ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. यहां पहुंचते ही गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई और नहर में गिर गई. उसने कहा कि हादसे के वक्त गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं, गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि उन्हें पुलिस की तरफ से सूचना मिली थी कि इस प्रकार से कोई हादसा हुआ है, जिसके बाद गोताखोरों की टीम यहां पहुंची. टीम ने पिकअप गाड़ी और एक शव को बाहर निकाल लिया है. अभी दूसरे व्यक्ति की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
थाना केयूके एसएचओ देवेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक गाड़ी, जिसमें 3 लोग सवार थे वह एसवाईएल नहर में गिर गई है. घटना की सूचना मिलते ही जल्द से जल्द गोताखोरों की टीम मौके पर बुलाकर सर्च अभियान शुरू किया गया. एक शव को निकाल लिया है और अभी एक व्यक्ति की तालाश जारी है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जिंदा बचा है, उसका बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: इलाज के लिए एंबुलेंस में मरीज को अस्पताल ले जा रहे थे परिजन, रास्ते में एक्सीडेंट से हो गई मौत