ETV Bharat / state

करनाल में वीडियोग्राफी के जरिए राइस मिलर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन, 30 टीमें तैयार - करनाल राइस मिल की जांच

हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की 30 टीमें करनाल राइस मिल के लिए नियुक्त की गई हैं. किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए विभाग की ओर से वीडियोग्राफी भी की जा रही है.

physical verification on paddy milers in karnal
physical verification on paddy milers in karnal
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 7:54 AM IST

करनाल: हरियाणा में तमाम विरोध और अटकलों के बाद राइस मिलों के फिजिकल वेरिफिकेशन का काम शुरू हो गया है. हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की 30 टीमों ने करनाल जिले के राइस मिलों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया. ये पूरा वेरिफिकेशन वीडिया कैमरे की निगरानी में किया गया.

इन टीमोंं ने करनाल के 330 राइस मिलर्स की वेरिफिकेशन का काम शुरू कर दिया है. यहां इस वेरिफिकेशन के लिए डीएफएससी अधिकारी पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अनिल कुमार ने बताया कि करनाल जिले की 330 राइस मिलर्स की ये तीसरी वेरिफिकेशन है, जो सरकार के आदेशानुसार की जा रही है.

करनाल में राइस मिलर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन, देखें वीडियो

करनाल में राइस मिलर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन

जांच के लिए कुल 30 टीमें बनाई गई हैं तथा प्रत्येक टीम में पांच-पांच सदस्य हैं. टीम के अंदर एक निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग 3 राजपत्रित अधिकारी, एक अधिकारी मार्केटिंग बोर्ड से होगा. जो इन मिल्स की जांच करेंगे. जो टीम दूसरी बार जांच के लिए आई थी लगभग वही टीम इस बार भी सरकार की ओर से राइस मिलर्स की जांच के लिए नियुक्त की गई है.

ये भी पढ़ें:- फरीदाबाद के इस युवक ने तैयार की दृष्टिकोण एप, मुसीबत में ऐसे करेगी मदद

वीडियोग्राफी में राइस मिलर्स का वेरिफिकेशन

पिछली दो बार की वेरिफिकेशन में सरकार को कुछ खामियां मिलीं थी. इस बार किसी प्रकार की कोई कमी न रहे, इसके लिए मिलर्ज की जांच वेरिफिकेशन वीडियोग्राफी के साथ की जा रही है. प्रत्येक टीम एक दिन में तीन राइस मिल की जांच करेगी. अगले तीन दिन में करीब 180 मिल का वेरिफिकेशन कर लिया जाएगा. उसके बाद जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा.

करनाल: हरियाणा में तमाम विरोध और अटकलों के बाद राइस मिलों के फिजिकल वेरिफिकेशन का काम शुरू हो गया है. हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की 30 टीमों ने करनाल जिले के राइस मिलों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया. ये पूरा वेरिफिकेशन वीडिया कैमरे की निगरानी में किया गया.

इन टीमोंं ने करनाल के 330 राइस मिलर्स की वेरिफिकेशन का काम शुरू कर दिया है. यहां इस वेरिफिकेशन के लिए डीएफएससी अधिकारी पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अनिल कुमार ने बताया कि करनाल जिले की 330 राइस मिलर्स की ये तीसरी वेरिफिकेशन है, जो सरकार के आदेशानुसार की जा रही है.

करनाल में राइस मिलर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन, देखें वीडियो

करनाल में राइस मिलर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन

जांच के लिए कुल 30 टीमें बनाई गई हैं तथा प्रत्येक टीम में पांच-पांच सदस्य हैं. टीम के अंदर एक निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग 3 राजपत्रित अधिकारी, एक अधिकारी मार्केटिंग बोर्ड से होगा. जो इन मिल्स की जांच करेंगे. जो टीम दूसरी बार जांच के लिए आई थी लगभग वही टीम इस बार भी सरकार की ओर से राइस मिलर्स की जांच के लिए नियुक्त की गई है.

ये भी पढ़ें:- फरीदाबाद के इस युवक ने तैयार की दृष्टिकोण एप, मुसीबत में ऐसे करेगी मदद

वीडियोग्राफी में राइस मिलर्स का वेरिफिकेशन

पिछली दो बार की वेरिफिकेशन में सरकार को कुछ खामियां मिलीं थी. इस बार किसी प्रकार की कोई कमी न रहे, इसके लिए मिलर्ज की जांच वेरिफिकेशन वीडियोग्राफी के साथ की जा रही है. प्रत्येक टीम एक दिन में तीन राइस मिल की जांच करेगी. अगले तीन दिन में करीब 180 मिल का वेरिफिकेशन कर लिया जाएगा. उसके बाद जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा.

Intro:विरोध, अटकलों और टकराव के बाद आखिरकार तीसरी बार राइस मिलों की फिजिकल वेरीफिकेशन का कार्य हुआ शुरू, जिले भर के 303 राइस मिलों की जांच के लिए 30 टीमों का किया गया गठन, फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए खाद एवं आपूर्ति विभाग के 36 अधिकारियों की टीम पहुंची करनाल, 303 राइस मिलर्स की होनी है वेरीफिकेशन के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग ।Body:करनाल में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में हरियाणा के अलग-अलग जिलों से करनाल की 330 राइस मिलर्स की टीम करनाल पहुंच गई अलग-अलग जिलों से आई टीम में खाद एवं आपूर्ति विभाग के 30 निरीक्षक और छे ए एफ एस ओ जाट के लिए पहुंचे हैं टीम ने सबसे पहले जाकर अपनी जोइनिंग दी और हाजिरी लगाई जिसके बाद खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ने टीम को चेकिंग संबंधित दिशा-निर्देश दिए जो मुख्यालय से उनके पास आए थे खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अनिल कुमार ने बताया कि करनाल जिले की 330 राइस मिलर्स की यह तीसरी वेरिफिकेशन है जो सरकार के आदेशानुसार की जा रही है ने कहा कि जांच के लिए कुल 30 टीमें बनाई गई है तथा प्रत्येक टीम में पांच पांच सदस्य होंगे टीम के अंदर एक निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग 3 राजपत्रित अधिकारी एक अधिकारी मार्केटिंग बोर्ड से होगा जो इन मिल्स की जांच करेंगे अनिल कुमार ने कहा कि जो टीम दूसरी बार जांच के लिए आई थी लगभग वही टीम इस बार भी सरकार की ओर से राइस मिलर की जांच के लिए नियुक्त की गई है उन्होंने कहा पिछली दो बार की पीवी
में सरकार को कुछ खामियां मिली थी और राइस मिलर्स ने भी पी वी टीम के ऊपर सवाल उठाए थे जिसके बाद राज्य सरकार ने सभी राइस मिलर्स की वेरिफिकेशन निगरानी में की वीडियोग्राफी के साथ का निर्णय लिया है ।Conclusion: आपको बता दें के 2 दिन पहले प्रदेशभर के राइस मिलर ने तीसरी बार पीवी होने पर विरोध करने और सरकार का धान वापस करने की बात कही थी लेकिन कल राइस मिलर्स और सरकार में बातचीत होने के बाद राइस मिलर्स ने तीसरी बार वेरिफिकेशन के लिए अपनी सहमति दे दी थी खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अनिल कुमार ने कहा कि इस टीम के साथ जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का भी एक निरीक्षक साथ होगा तथा 1 दिन में एक टीम कम से कम दो राइस मिल की जांच करने में सक्षम है उन्होंने कहा कि पहले चरण में 3 दिन तक राइस मिलर्स की जांच होगी जिस हिसाब से करीब 180 राइस मिलर्स को कवर किया जाएगा उन्होंने कहा कि यदि सरकार के निर्देश आते हैं तो उसके बाद इस जांच का दायरा बढ़ाया जा सकता है ।

बाईट अनिल कुमार- डीएफएससी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.