ETV Bharat / state

सीएम ने की जिंदगी की सबसे बड़ी भूल, चुकानी पड़ेगी कीमत- कुलदीप शर्मा - KULDEEP SHARMA

कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा ने सीएम मनोहर पर निशाना साधा है. सीएम के गुरु घर में नहीं जाने पर बोलते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि ऐसा करके सीएम ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल की है.

'सीएम ने की अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल, चुकानी पड़ेगी कीमत'
author img

By

Published : May 6, 2019, 11:10 PM IST

करनाल: यहां से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर जुबानी हमला बोला है. कुलदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गुरु घर में ना जाकर सबसे बड़ी भूल की है. जिसकी कीमत सीएम को चुकानी पड़ेगी.

सीएम पर कुलदीप शर्मा का वार

कुलदीप शर्मा करनाल में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान सीएम पर निशाना साधते हुए कुलदीप ने कहा कि सीएम को हर धर्म का सम्मान करना चाहिए. गुरू घर में ना जाकर सीएम ने भूल की है. कुलदीप शर्मा ने आगे कहा की सीएम ने ऐसा करके सिर्फ जात-पात को फैलाने का काम किया है. सीएम ने ऐसा करके 36 बिरादरियों को आपस में लड़ाने की कोशिश की है.

करनाल: यहां से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर जुबानी हमला बोला है. कुलदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गुरु घर में ना जाकर सबसे बड़ी भूल की है. जिसकी कीमत सीएम को चुकानी पड़ेगी.

सीएम पर कुलदीप शर्मा का वार

कुलदीप शर्मा करनाल में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान सीएम पर निशाना साधते हुए कुलदीप ने कहा कि सीएम को हर धर्म का सम्मान करना चाहिए. गुरू घर में ना जाकर सीएम ने भूल की है. कुलदीप शर्मा ने आगे कहा की सीएम ने ऐसा करके सिर्फ जात-पात को फैलाने का काम किया है. सीएम ने ऐसा करके 36 बिरादरियों को आपस में लड़ाने की कोशिश की है.

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

06_MAY_KARNAL_KULDEEP SHARMA_2_FILES_SEND BY WETRANSFER

स्टोरी - करनाल के निसिंग में पूर्व विधानसभा स्पीकर और करनाल लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने किया चुनाव प्रचार प्रसार , कई कार्यक्रमों में की शिरकत ,इसी कड़ी में उन्होंने  गुरद्वारा रोडी साहब में माथा टेका और अरदास करवाई , गुरुद्वारा कमेटी द्वारा उनको सिरोपा देकर किया गया सम्मानित ,खट्टर पर निशाना साधते हुए कुलदीप ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरु घर में ना जाकर की सबसे बड़ी भूल , चुकानी पड़ेगी उनको इसकी कीमत ,करना चाहिए सभी धर्मों का सम्मान।  

एंकर  -  लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों चुनाव प्रचार प्रसार अपने अंतिम दौर में पहुँचने वाला है जहाँ बीजेपी द्वारा एक के बाद दूसरी रैलियों का आयोजन किया जा रहा है वही कांग्रेस प्रत्याशी भी चुनावी जंग में हुंकार भरे हुए है वहीं करनाल के निसिंग में पूर्व विधानसभा स्पीकर और करनाल लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने अपना चुनाव प्रचार प्रसार करते हुए कई कार्यक्रमों में शिरकत की और आज   गुरद्वारा रोडी साहब में माथा टेक अरदास करवाई , गुरुद्वारा कमेटी द्वारा उनको सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। 

वीओ  - खट्टर पर निशाना साधते हुए कुलदीप ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरु घर में ना जाकर सबसे बड़ी भूल की है  , उनको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी ,ऐसे पद पर होते हुए उनको सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।   इस सरकार ने किसी भी तरह का विकास नहीं किया।  करनाल कैथल रोड का बहुत बुरा हाल है।  कोई नया प्रोजेक्ट यह नहीं लेकर आए।  इन सभी मुद्दों को लेकर मैं चुनाव लड़ रहा हूं। उन्होंने सिर्फ जात पात को फैलाने का ही काम किया है।  36 बिरादरी को आपस में लड़ाने का काम किया है। 

बाईट -  कुलदीप शर्मा 
2 files 
06_MAY_KARNAL_KULDEEP SHARMA_SHOT_FILE_2.wmv 
06_MAY_KARNAL_KULDEEP SHARMA_BYTE_FILE_2.wmv 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.