करनाल: विश्वभर में प्रसिद्ध और देश का नाम रोशन करने वाले रेसलर द ग्रेट खली यानी दलीप सिंह राणा सोमवार को नीलोखेड़ी पहुंचे. यहां उन्होंने नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास से मुलाकात की. इस मुलाकात के पीछे एक बहुत बड़ा कारण है. दरअसल खली करनाल के समाना बाहु में एक रेसलिंग एकेडमी खोलने जा रहे हैं.
युवाओं को फौज में भेजेंगे खली
ये रेसलिंग एकडमी प्रदेश के युवाओं के लिए खोली जा रही है. इस एकेडमी का मुख्य उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नशे से दूर रखा जाए और स्वस्थ जीवन के प्रति प्रेरित किया जा सके. इस बारे में खली का कहना है कि वो ज्यादा से ज्यादा युवाओं को फौज के लिए तैयार करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि यहां स्पेशल कोच युवाओं को ट्रेनिंग देंगे और जल्द ही एकेडमी को शुरू कर दिया जाएगा. खली ने कहा कि हरियाणा के युवाओं को यहां रेसलिंग के गुर सिखाए जाएंगे, ताकि वो हमारे देश का नाम विदेशों में भी ऊंचा करें.
बीजेपी विधायक को खली का साथ
वहीं नीलोखेड़ी के विधायक से मुलाकात पर खली ने कहा कि भगवान दास मेरे अच्छे दोस्त हैं, जिन्होंने अपना साथ हमेशा दिया और इनके पक्ष में हमेशा खड़ा रहूंगा और उनसे जब पूछा गया कि वो बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. इस पर खली का कहना है कि मैं हमेशा मौजूदा बीजेपी के विधायक के साथ हूं, जब भी वो मुझे बुलाएंगे उनके पक्ष में खड़ा मिलूंगा.
तीन स्टूडेंट्स को मिला था 12.7 करोड़ रुपये का ऑफर
बता दें कि खली ने 2015 में जालंधर के पास कंगनीवाल गांव में अपनी रेसलिंग अकादमी शुरू की थी. यहां वो अपनी तरह ही वर्ल्ड रेसलिंग एंटरनेटमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के लिए युवाओं के ट्रेन कर रहे हैं.
इसी का नतीजा है कि उनके तीन स्टूडेंट्स को डब्लयूडब्लयूई से ऑफर भी मिल चुका है. बता दें कि खली के तीन स्टूडेंट्स को 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 12.7 करोड़ रुपए प्रति साल का ऑफर डब्लयूडब्लयूई से मिल चुका है.
ये भी पढ़ें- ट्रायल में मौका मिला तो 2020 ओलम्पिक में लेंगे हिस्सा- बृजेंद्र सिंह