मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद से पीछे हटने के बाद यह तो साफ हो गया है कि सूबे का अगला मुखिया बीजेपी से ही होगा, लेकिन वह कौन होगा? यह कोड अभी भी डिकोड नहीं हो सका है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार रात विनोद तावड़े को दिल्ली आमंत्रित किया.
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान अमित शाह और विनोद तावड़े के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा हुई. सूत्र ने कहा कि दोनों के नेताओं के बीच इस बात पर चर्चा हुई कि राज्य में जारी मराठा आंदोलन के बीच अगर पार्टी किसी गैर मराठा चेहरे को मुख्यमंत्री बनाती है तो इससे भाजपा को यदा होगा या नुकसान होगा?
दिल्ली में अहम बैठक
एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की मांग से साफ इनकार कर दिया है. इसके चलते भाजपा ने मुख्यमंत्री पद के लिए मैदान में ताल ठोक दी है. फिलहाल भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस की उम्मीदवारी लगभग तय हो चुकी है. बस उनके नाम का ऐलान होना बाकी है.
खास बात यह है कि शाह और तावड़े के बीच मीटिंग ऐसे समय हुई है, जब एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक होनी है. सूत्रों के मुताबिक बैठक से पहले अमित शाह ने विनोद तावड़े के जरिए राज्य के हालात की समीक्षा की है.
देवेंद्र फडणवीस के लिए रास्ता साफ
बता दें कि बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एकनाथ शिंदे ने कहा कि वे मुख्यमंत्री पद से बाहर हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बातें उनके लिए अंतिम हैं. सूत्र ने जानकारी दी कि शिंदे के पीछे हटने के बाद देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना लगभग तय हो चुका है. इस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है. हालांकि, सीएम के नाम का ऐलान करने से पहले अमित शाह ने विनोद तावड़े से इस बारे में जानकारी ली कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ बैठक में किस तरह पर चर्चा की जाए.
यह भी पढ़ें- पन्नू की धमकी के बीच पीएम मोदी और शाह DGP-IGP सम्मेलन में होंगे शामिल