करनाल: 10 दिन पहले कुछ बदमाशों ने सदर बाजार पुलिस चौकी के पास बजुर्ग महिला को घर में अकेला पाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने घर में मौजूद सोने-चांदी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ किया था. पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
करनाल पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ा
थाना सिटी इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट के बाद से पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी. बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमों का भी गठन किया था. वारदात के बाद से पुलिस की टीमें बदमाशों की धरपकड़ के लिए काम कर रही थी. बदमाशों को सोमवार को करनाल के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है.
बदमाशों ने किया 10 वारदातों का खुलासा
थाना सिटी इंचार्ज ने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ के दौरान कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. बदमाशों ने कुल 10 मामलों का खुलासा किया है.
ये भी पढ़िए: गैंगस्टर अशोक राठी हत्याकांड का CCTV आया सामने, देखें बदमाशों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम
बदमाशों को रिमांड में लेने की तैयारी में पुलिस
हरजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन चोरी की बाइक,चांदी के सिक्के, सोने के आभूषण भी बरामद किए हैं. साथ ही बदमाशों के पास से 5 हजार नगद और चोरी के मोबाइल भी मिले हैं. वहीं पुलिस बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.