करनाल: करनाल में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय डेयरी संचालक की मौत हो गई. दरअसल, वो छत पर सोलर पैनल साफ करते समय पास से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. मृतक के दो छोटे बच्चे हैं और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी भी उसी पर थी.
इस घटना के बाद से ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति गुस्सा है. ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग से कई बार आग्रह करने के बावजूद हाई वोल्टेज लाइन को नहीं हटाया गया है. इस कारण अक्सर यहां हादसे होते हैं. जानकारी के अनुसार करनाल के काछवा गांव की घटना है. जहां आज सुबह डेयरी संचालक दीपक 11 हजार वोल्टेज की तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि ग्रामीण हादसे के तुरंत बाद दीपक को स्थानीय अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें : पानीपत में लड़की को 11 हजार वोल्टेज की तार से लगा करंट, पतंग उतारने के दौरान बुरी तरह झुलसी
करनाल में करंट लगने से मौत की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और कहा कि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि दीपक बजाज रोजाना की तरह आज सुबह दूध निकालने के लिए पशुओं के बाड़े में गया था, जहां उसकी गाय की डेयरी भी है. दूध निकालने के बाद दीपक छत पर लगे सोलर पैनल को वाइपर से साफ करने लगा, इस दौरान वह वहां से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. दीपक बजाज अपने गांव में दूध की डेरी चलाता था.
डेयरी के जरिए ही वो अपने परिवार का गुजर-बसर करता था. दीपक अपने बूढ़े मां-बाप का इकलौता बेटा था. उसके पिता की कई वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है. दीपक के पास करीब 15 गाय थीं. इस डेयरी से ही वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था. दीपक के दो छोटे बच्चे हैं. उसके बड़े बेटे की उम्र 9 वर्ष है, जबकि छोटे बेटे की उम्र करीब 7 वर्ष है. दीपक के पिता की कई वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है. जिसके कारण पूरे परिवार की जिम्मेदारी दीपक पर ही थी.
पढ़ें : हरियाणा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन प्रहार, लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे समेत कई वांटेड अपराधी गिरफ्तार
दीपक की मौत से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में मातम का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि 11 हजार वोल्टेज के तार गांव में काफी नीचे से गुजर रहे हैं. जिसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग को दी जा चुकी है, इसके बावजूद बिजली विभाग ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की. यही कारण है कि इस बार दीपक हादसे का शिकार हो गया. करनाल में करंट से डेयरी संचालक की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं.