करनाल:जिले में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन अलर्ट हो गया है.दूसरे प्रदेशों से कहीं कोई कोरोना संक्रमित प्रवेश ना कर जाए. इसको लेकर भी प्रशासन मुस्तैद हो गया है.
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर हरियाणा-उत्तर प्रदेश की सीमा पर सख्ती बढ़ा दी गई है.उत्तर प्रदेश की ओर से गांव शेरगढ़ यमुना नदी पुल पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. लोगों से पूछताछ करने के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है. बता दें कि दोनों प्रदेशों में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है.
उतर प्रदेश की चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी फारूक अली ने बताया कि मैं इस चेक पोस्ट पर एक सप्ताह से ड्यूटी दे रहा हूं.यहां आने वाले वाहनों की विशेष चेकिंग की जाती है. शाम के समय हमारे सीनियर अफसर भी यहां आकर चेकिंग करते हैं.यहां जो लोग बिना वजह अपने घरों से बाहर घूमते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के गांवों में फैल रहा कोरोना संक्रमण, अब इस गांव में एक हफ्ते में 12 मौतें
पुलिस कर्मचारी फारूक अली ने बताया कि वह लोगों की सेवा के लिए यहां पर खड़े हैं. ताकि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी लोग अपने घर में रहें.
ये भी पढ़ें: नूंह में कम हो रहा कोरोना संक्रमण, डॉक्टर से जानिए इसके पीछे की वजह