करनाल: ओंगद गांव करनाल में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. मामला कई दिन पुराना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक महिला ने अपने कमरे में सुसाइड करने की कोशिश की. जब ससुराल पक्ष के लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो गंभीर हालत में उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां पर उसका उपचार चल रहा था लेकिन सोमवार को उपचार के दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Karnal Crime News: पत्नी के साथ पूजा करने पहले गया मंदिर, घर लौटकर युवक ने कर लिया सुसाइड
हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से पुलिस को फोन किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया. मौके पर पहुंचे मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. जबकि ससुराल पक्ष ने इसको आत्महत्या बताया है. मृतक महिला के भाई खुशीराम ने बताया कि उनकी बहन का नाम प्रियंका था. जिसकी उम्र करीब 27 वर्ष थी. उसकी तीन साल की एक बेटी भी है. प्रियंका के ससुराल वाले दादूपुर गांव करनाल में रोड़ान के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी बहन की शादी 2019 में करनाल के ही गांव ओँगद निवासी दीपक से की थी.
मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल पक्ष ने इनकी बहन को परेशान करना शुरू कर दिया था. बार-बार मायके से पैसे लाने की डिमांड करते थे. उन्होंने बताया कि प्रियंका को उसके ससुराल में इतना प्रताड़ित किया जाता था कि चार बार इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला.
मृतक महिला के पिता ने बताया कि 16 जुलाई को भी उनकी बेटी को प्रताड़ित किया गया था, जिसके चलते उनकी बेटी ने अपने पिता से 10 हजार रुपये मांगे थे. जिसके दो-तीन दिन बाद बेटी के ससुराल वालों को 16 हजार का इन्वर्टर भी दिया था. पीड़ित पिता ने बताया कि जब उनकी बेटी का इलाज चल रहा था तब भी ससुराल वालों ने पैसे नहीं दिये थे.
पुलिस को मामले की सूचना मिली थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है. शव परिजनों को सौंप दिया है. मायके पक्ष के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ तथ्यों का पता चल पाएगा. फिलहाल मामले में जांच जारी है. अजायब सिंह, निसिंग थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें: पत्नी के नाजायज संबंधों से तंग आकर पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा 7 लोगों का नाम