करनाल पुलिस ने पवन उर्फ मौत को एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया है. पवन 2 सितंबर को पुलिस हिरासत से फरार हो गया था. करनाल पुलिस ने पवन उर्फ मौत को अंबाला जिले के नारायणगढ़ से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल मैगजीन, एक देसी कट्टा 12 बोर और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इससे पहले पुलिस ने पवन को कुरुक्षेत्र के बुधेरा गांव से गिरफ्तार किया था.
इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की कोशिश की, लेकिन देसी कट्टा निकालते वक्त गोली उसके ऊपर ही चल गई ती. जिसके बाद करनाल सिविल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. इसके बाद कैदी पवन उर्फ मौत बाथरूम जाने के बहाने टूटी खिड़की से भाग गया. पुलिस ने एक बार फिर से उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ जिला पानीपत, करनाल और कुरुक्षेत्र में करीब 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
आरोपी के खिलाफ डकैती, चोरी, सशस्त्र अधिनियम, मारपीट, फिरौती मांगने, पुलिस पर फायर करके जान से मारने का प्रयास और पुलिस हिरासत से भागने का मामला दर्ज है. इससे पहले आरोपी को 28 अगस्त को कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. जिसमें आरोपी ने टीम पर फायर करने की कोशिश में अपने पैर पर ही फायर कर लिया था. आरोपी फरार होने के बाद अपना हुलिया बदलकर जिला अंबाला के गांव कक्कड़ माजरा में पहुंच गया था. गुप्त सूचना पर करनाल पुलिस की टीम ने अंबाला के कक्कड़ माजरा गांव में छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.