ETV Bharat / state

Karnal Crime News: हरियाणा पुलिस ने 'मौत' को किया गिरफ्तार, अस्पताल से चकमा देकर हुआ था फरार, देसी कट्टा और 14 जिंदा कारतूस बरामद - करनाल पुलिस ताजा समाचार

Karnal Crime News: करनाल पुलिस ने खूंखार अपराधी पवन उर्फ मौत को फिर से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पवन दो सितंबर को पुलिस हिरासत से फरार हो गया था.

karnal crime news
karnal crime news
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 5, 2023, 8:00 PM IST

करनाल पुलिस ने पवन उर्फ मौत को एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया है. पवन 2 सितंबर को पुलिस हिरासत से फरार हो गया था. करनाल पुलिस ने पवन उर्फ मौत को अंबाला जिले के नारायणगढ़ से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल मैगजीन, एक देसी कट्टा 12 बोर और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इससे पहले पुलिस ने पवन को कुरुक्षेत्र के बुधेरा गांव से गिरफ्तार किया था.

इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की कोशिश की, लेकिन देसी कट्टा निकालते वक्त गोली उसके ऊपर ही चल गई ती. जिसके बाद करनाल सिविल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. इसके बाद कैदी पवन उर्फ मौत बाथरूम जाने के बहाने टूटी खिड़की से भाग गया. पुलिस ने एक बार फिर से उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ जिला पानीपत, करनाल और कुरुक्षेत्र में करीब 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- Prisoner Escaped in Karnal: करनाल सिविल अस्पताल से कैदी फरार, बाथरूम जाने के बहाने टूटी खिड़की से भागा पवन उर्फ 'मौत'

आरोपी के खिलाफ डकैती, चोरी, सशस्त्र अधिनियम, मारपीट, फिरौती मांगने, पुलिस पर फायर करके जान से मारने का प्रयास और पुलिस हिरासत से भागने का मामला दर्ज है. इससे पहले आरोपी को 28 अगस्त को कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. जिसमें आरोपी ने टीम पर फायर करने की कोशिश में अपने पैर पर ही फायर कर लिया था. आरोपी फरार होने के बाद अपना हुलिया बदलकर जिला अंबाला के गांव कक्कड़ माजरा में पहुंच गया था. गुप्त सूचना पर करनाल पुलिस की टीम ने अंबाला के कक्कड़ माजरा गांव में छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

करनाल पुलिस ने पवन उर्फ मौत को एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया है. पवन 2 सितंबर को पुलिस हिरासत से फरार हो गया था. करनाल पुलिस ने पवन उर्फ मौत को अंबाला जिले के नारायणगढ़ से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल मैगजीन, एक देसी कट्टा 12 बोर और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इससे पहले पुलिस ने पवन को कुरुक्षेत्र के बुधेरा गांव से गिरफ्तार किया था.

इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की कोशिश की, लेकिन देसी कट्टा निकालते वक्त गोली उसके ऊपर ही चल गई ती. जिसके बाद करनाल सिविल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. इसके बाद कैदी पवन उर्फ मौत बाथरूम जाने के बहाने टूटी खिड़की से भाग गया. पुलिस ने एक बार फिर से उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ जिला पानीपत, करनाल और कुरुक्षेत्र में करीब 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- Prisoner Escaped in Karnal: करनाल सिविल अस्पताल से कैदी फरार, बाथरूम जाने के बहाने टूटी खिड़की से भागा पवन उर्फ 'मौत'

आरोपी के खिलाफ डकैती, चोरी, सशस्त्र अधिनियम, मारपीट, फिरौती मांगने, पुलिस पर फायर करके जान से मारने का प्रयास और पुलिस हिरासत से भागने का मामला दर्ज है. इससे पहले आरोपी को 28 अगस्त को कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. जिसमें आरोपी ने टीम पर फायर करने की कोशिश में अपने पैर पर ही फायर कर लिया था. आरोपी फरार होने के बाद अपना हुलिया बदलकर जिला अंबाला के गांव कक्कड़ माजरा में पहुंच गया था. गुप्त सूचना पर करनाल पुलिस की टीम ने अंबाला के कक्कड़ माजरा गांव में छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.