करनाल: सीएम सिटी करनाल में लगातार 5 केस कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. एक के बाद एक केस सामने आने से प्रशासन ने और कठोर कदम उठाने का फैसला लिया है. प्रशासन ने शहर के सभी एनजीओ और समाज सेवा में लगे लोगों को अगले तीन दिनों यानी 10 अप्रैल तक किसी भी जरूरतमंद को खाना या जरूरत का सामान नहीं बांटने के लिए निर्देश दिए हैं.
प्रशासन की तरफ से ऐलान किया है कि अब अगले दिनों तक जिन चीजों की बहुत ज्यादा जरूरत होगी. उन सभी चीजों को पास धारक लोग ही घर पर सामान डिलिवरी करेंगे. ऐसे ही पास धारक सब्जी और फल डिलीवरी करने वाले लोग ही सड़कों पर निकलेंगे.
पुलिस ने गुरुवार से ही सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. लॉक डाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की और कई वाहनों को जब्त किया.
ये भी पढ़ेंः विदेशी जमाती बने हरियाणा में कोरोना के 'सुपर स्प्रेडर', मेवात बना केन्द्र, पढ़िए ईटीवी भारत की पड़ताल