ETV Bharat / state

करनाल: जलसंचय रथ ने दिया बूंद-बूंद पानी बचाने का संदेश, अतिरिक्त उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी - हरियाणा सरकार

हरियाणा जलसंचय जागरूकता रथ करनाल पहुंचा, जहां अतिरिक्त उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया.

जलसंचय रथ ने दिया बूंद-बूंद पानी बचाने का संदेश
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 4:14 PM IST

करनाल:हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए जल शक्ति जागरूकता अभियान के तहत जलसंचय रथ मंगलवार को प्रदेश के करनाल जिले में पहुंचा. करनाल जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले के गांवों में जागरूकता प्रदान करने के लिए रवाना किया.

जलसंचय रथ ने दिया बूंद-बूंद पानी बचाने का संदेश

पूरे हरियाणा में है एक रथ

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा में जलसंचय रथ जागरूकता के लिए एक ही रथ है, जो कि प्रदेश के सभी जिलों में जागरूकता प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें:- केंद्र से करोड़ों मिले, फिर भी नहीं बढ़ा हरियाणा का जलस्तर, NGT ने मांगी रिपोर्ट

करनाल से पानीपत जाएगा रथ

अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जागरूकता वाहन अभियान की आईईसी यानी सूचना, शिक्षा एंव संचार गतिविधियों को लेकर एक रूट के तहत जन-जन को जागरूक करने के बाद रथ पानीपत रवाना होगा. इससे पहले जागरूकता वाहन ने अम्बाला और कुरूक्षेत्र में घूम कर अपना संदेश दिया.

किसानों को पानी बचाने का दिया जाएगा संदेश

एक अगस्त को हरियाणा की वित्तायुक्त नवराज कौर संधु ने सिविल सचिवालय चण्डीगढ़ से वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जागरूकता वाहन को रवाना किया था. जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाने के बाद एडीसी ने बताया कि इसके माध्यम से धान उत्पादक के प्रमुख जिले करनाल के किसानों को जल संचय के बारे में जागरूक किया जाएगा.

जिले में पिछले कई दशकों से धान की फसल के लिए भूमि के जल का अत्याधिक दोहन हुआ है. जिससे जलस्तर काफी नीचे चला गया है. जिसके पुर्नभरण की आवश्यकता है. ये किसानों के प्रयासों से सम्भव हो सकता है. किसानों को धान की खेती कम करके व कम पानी वाली मक्की और अरहर जैसी अन्य फसलों को करने की सलाह दी जाएगी.

बॉलीवुड की हस्तियां भी दे रही हैं संदेश

जस संचय जागरूकता रथ में बालीवुड की हस्तियां अमिताभ बच्चन व आमिर खान को एक वीडियो के माध्यम से स्क्रीन पर जल के महत्व पर जोर देते और बूंद-बूंद पानी को बचाने के लिए दिखाया जा रहा है.

इसके साथ ही पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम खट्टर भी लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करते दिखाई दे रहे हैं. संचय जल बेहतर कल का संदेश देते हुए हरियाणा जल शक्ति अभियान से जुडने के लिए 8222000200 इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के लिए प्रेरित किया.

करनाल:हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए जल शक्ति जागरूकता अभियान के तहत जलसंचय रथ मंगलवार को प्रदेश के करनाल जिले में पहुंचा. करनाल जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले के गांवों में जागरूकता प्रदान करने के लिए रवाना किया.

जलसंचय रथ ने दिया बूंद-बूंद पानी बचाने का संदेश

पूरे हरियाणा में है एक रथ

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा में जलसंचय रथ जागरूकता के लिए एक ही रथ है, जो कि प्रदेश के सभी जिलों में जागरूकता प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें:- केंद्र से करोड़ों मिले, फिर भी नहीं बढ़ा हरियाणा का जलस्तर, NGT ने मांगी रिपोर्ट

करनाल से पानीपत जाएगा रथ

अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जागरूकता वाहन अभियान की आईईसी यानी सूचना, शिक्षा एंव संचार गतिविधियों को लेकर एक रूट के तहत जन-जन को जागरूक करने के बाद रथ पानीपत रवाना होगा. इससे पहले जागरूकता वाहन ने अम्बाला और कुरूक्षेत्र में घूम कर अपना संदेश दिया.

किसानों को पानी बचाने का दिया जाएगा संदेश

एक अगस्त को हरियाणा की वित्तायुक्त नवराज कौर संधु ने सिविल सचिवालय चण्डीगढ़ से वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जागरूकता वाहन को रवाना किया था. जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाने के बाद एडीसी ने बताया कि इसके माध्यम से धान उत्पादक के प्रमुख जिले करनाल के किसानों को जल संचय के बारे में जागरूक किया जाएगा.

जिले में पिछले कई दशकों से धान की फसल के लिए भूमि के जल का अत्याधिक दोहन हुआ है. जिससे जलस्तर काफी नीचे चला गया है. जिसके पुर्नभरण की आवश्यकता है. ये किसानों के प्रयासों से सम्भव हो सकता है. किसानों को धान की खेती कम करके व कम पानी वाली मक्की और अरहर जैसी अन्य फसलों को करने की सलाह दी जाएगी.

बॉलीवुड की हस्तियां भी दे रही हैं संदेश

जस संचय जागरूकता रथ में बालीवुड की हस्तियां अमिताभ बच्चन व आमिर खान को एक वीडियो के माध्यम से स्क्रीन पर जल के महत्व पर जोर देते और बूंद-बूंद पानी को बचाने के लिए दिखाया जा रहा है.

इसके साथ ही पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम खट्टर भी लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करते दिखाई दे रहे हैं. संचय जल बेहतर कल का संदेश देते हुए हरियाणा जल शक्ति अभियान से जुडने के लिए 8222000200 इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के लिए प्रेरित किया.

Intro:जल शक्ति अभियान के तहत अतिरिक्त उपायुक्त ने जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी , जल संचय रथ लोगों को करेगा जागरूक जल शक्ति अभियान के तहत जल संचय रथ (वाहन) प्रदेश के कुछ जिलों से होते हुए पहॅुंचा करनाल , जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने लघु सचिवालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को किया रवाना। Body:जागरूकता वाहन अभियान की आई ई सी यानि सूचना,शिक्षा एंव संचार गतिविधियों को लेकर एक रूट के तहत जन-जन को जागरूक करने के बाद पानीपत रवाना होगा। इससे पहले जागरूकता वाहन ने अम्बाला और कुरूक्षेत्र में घूम कर अपना संदेश दिया। बतादें कि बिती एक अगस्त को हरियाणा की वित्तायुक्त नवराज कौर संधु ने सिविल सचिवालय चण्डीगढ से वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति मे जागरूकता वाहन को रवाना किया था। जागरूकता वाहन को हरि झंडी दिखाने के बाद एडीसी ने बताया कि इसके माध्यम से धान उत्पादक के प्रमुख जिले करनाल के किसानों को जल संचय बारे जागरूक किया जाएगा क्योंकि जिला में पिछले कई दशकों से धान की फसल के लिए भूमि के जल का अत्याधिक दोहन हुआ है जिससे इसका स्तर काफी नीचे चला गया है जिसके पुर्नभरण की आवश्यक्ता है और ये किसानो के प्रयासों से सम्भव हो सकता है। उन्हें धान की खेती कम करके कम पानी वाली मक्कई व अरहर जैसी अन्य फसलें लेनी चाहिए उन्होंने बताया कि जागरूकता वाहन में बालीवुड की महान हस्ती अमिताभ बच्चन व आमिर खान को एक विडियो के माध्यम से सक्रीन पर जल के महत्व पर जोर देते तथा बुंद-बुंद पानी को बचाने के लिए दिखाया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटटर भी लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करते दिखाई दे रहे है।
Conclusion:वीओ - जागरूकता वाहन की एक साईड पर जन शक्ति से जल शक्ति का संदेश दिया गया है, जिसमें पांच मुख्य बिंदुओं को डिस्पले किया गया है। इनमें जल संरक्षण व वर्षा जल का संचय, पारम्परिक व अन्य जालाशयों व टेंको का नवीनिकरण, बोरवेल पुर्नभरण व संरचनाओं का पुन: उपयोग, वाटर शैड तकनीक का विकास तथा गहन वनीकरण करना शामिल है। इसी प्रकार दुसरी साईड में एक बड़ी सक्रीन लगाई गई है जो जल संचय पर आधारित डाक्युमैटरी से दर्शकों को संदेश देती है। इसके अतिरिक्त वाहन में जल शक्ति हरियाणा का मैस्कॉट जो पानी बचाने, व सरंक्षित करने का प्रतीक है। इसी प्रकार जल संचय के संदेश को लेकर ही जल कल्श यात्रा को भी इसमे शामिल किया गया है, जो जल संचय का प्रतीक है। तालाब व अपश्ष्टि जल प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य तेजिन्द्र सिंह तेजी ने इस अवसर पर, संचय जल बेहतर कल का संदेश देते हुए हरियाणा जल सक्ति अभियान से जुडने के लिए 8222000200 इतने पर मिस्ड कॉल करने के लिए प्रेरित किया।

बाईट - ए डी सी अनीश यादव ए डी सी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.