ETV Bharat / state

करनाल: वीडियो वायरल मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान, पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार

करनाल से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें गांव दनियालपुर के लोगों ने एक लड़का-लड़की का मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया था. अब इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं हरियाणा महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है.

author img

By

Published : Aug 23, 2019, 9:16 PM IST

वीडियो वायरल मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान

करनाल: बीते दिनों करनाल से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दो प्रमियों को गांव वालों ने मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया. इस वीडियो से ये सामने आया कि कैसे यहां समाज के कुछ लोगों का अपना कानून है. अब पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़ित युवक की शिकायत पर गांव के कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और करीब 7 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

वीडियो वायरल मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान, देखें वीडियो

वहीं वीडियो का संज्ञान महिला आयोग हरियाणा ने भी लिया जिसके बाद हरियाणा महिला आयोग की मेंबर नर्मता गौड़ करनाल पहुंची और गांव में जाकर सभी से बातचीत कर पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की. नर्मता गौड़ ने कहा किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का हक नहीं है.

उन्होंने कहा कि गांव और पंचायत की छवि इस मामले की वजह से खराब हुई है और हम कोशिश करेंगे कि लोग समझे और ऐसे मामले पुलिस को बताएं. साथ ही नर्मता गौड़ ने कहा कि शादीशुदा होने के बाद महिला का प्रेम प्रसंग युवक के साथ था तो ये गलत है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम खुद उन्हें सजा देने लग जाएं.

उन्होंने कहा कि हमने इस मामले के ऊपर नजर बनाई हुई है और पीड़ित को पुलिस सुरक्षा दी गई है. साथ ही कई आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. पीड़ित महिला अपने गांव झारखंड चली गई है और इसे बुलाया गया है ताकि उससे बातचीत की जा सके.

करनाल: बीते दिनों करनाल से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दो प्रमियों को गांव वालों ने मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया. इस वीडियो से ये सामने आया कि कैसे यहां समाज के कुछ लोगों का अपना कानून है. अब पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़ित युवक की शिकायत पर गांव के कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और करीब 7 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

वीडियो वायरल मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान, देखें वीडियो

वहीं वीडियो का संज्ञान महिला आयोग हरियाणा ने भी लिया जिसके बाद हरियाणा महिला आयोग की मेंबर नर्मता गौड़ करनाल पहुंची और गांव में जाकर सभी से बातचीत कर पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की. नर्मता गौड़ ने कहा किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का हक नहीं है.

उन्होंने कहा कि गांव और पंचायत की छवि इस मामले की वजह से खराब हुई है और हम कोशिश करेंगे कि लोग समझे और ऐसे मामले पुलिस को बताएं. साथ ही नर्मता गौड़ ने कहा कि शादीशुदा होने के बाद महिला का प्रेम प्रसंग युवक के साथ था तो ये गलत है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम खुद उन्हें सजा देने लग जाएं.

उन्होंने कहा कि हमने इस मामले के ऊपर नजर बनाई हुई है और पीड़ित को पुलिस सुरक्षा दी गई है. साथ ही कई आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. पीड़ित महिला अपने गांव झारखंड चली गई है और इसे बुलाया गया है ताकि उससे बातचीत की जा सके.

Intro:गांव दनियालपुर वीडियो वायरल मामले में आज महिला आयोग की मेंबर पहुंची करनाल ,इस मामले में पुलिस की कार्यशैली की तारीफ, किसी को भी इस तरह के फैसले लेने का नहीं हक, महिला थी शादीशुदा लड़का था 21 साल का, प्रेम प्रसंग का मामला आया है सामने,जिसके बाद महिला के पति समेत अन्य लोगों ने द्वारा सुना दिया गया तुगलकी फरमान, लड़के का मुंह काला कर महिला और लड़की के गले में जूतों की माला पहनना इन्हें गांव में घुमाया, लोगों ने रोकने की कोशिश , लेकिन नहीं माने- नम्रता गौड़


Body:गौरतलब है कि विगत दिनों करनाल के गांव दनियालपुर का एक वीडियो सामने आया जिसने पुलिस के हाथ पैर फैला दिए साथ ही समाज में रह रहे लोगों की हकीकत भी दिखाई कैसे यहां समाज के कुछ लोगों का अपना कानून है किस तरह का समाज हमारे देश में पहले कभी एक जमाने में था जहां कोई गलती करने पर सजा का फरमान लोग आपस में मिलकर सुना देते थे । ऐसा ही कुछ यहां पर हुआ । शादीशुदा महिला और 21 साल के युवक के प्रेम प्रसंग में से तंग आकर के पति और उसके परिजनों ने उनका मुंह काला कर जूतों की माला गले में पहना कर उन्हें पूरे गांव में वेइज्जत किया गया ,जिसका वीडियो सामने आया था । पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़ित युवक की शिकायत पर गांव के कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और करीब 7 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया । वहीं वीडियो का संज्ञान महिला आयोग हरियाणा ने भी लिया जिसके बाद हरियाणा महिला आयोग की मेंबर नर्मदा गौड़ करनाल पहुंची और गांव में जाकर सभी से बातचीत कर पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की ।


Conclusion:
नर्मता गौड ने कहा किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने हक नहीं है ।गांव और पंचायत की छवि इस मामले की वजह से खराब हुई है और हम कोशिश करेंगे लोगों को समझाने की इस तरह के मामले में पुलिस को ही बताए जाएं । शादीशुदा होने के बाद महिला का प्रेम प्रसंग युवक के साथ था तो यह गलत है । लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम खुद उन्हें सजा देने लग जाए । हमने इस मामले के ऊपर हमने नजर बनाई हुई है पीड़ित को पुलिस सुरक्षा दी गई है और कई आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है । पीड़ित महिला अपने गांव झारखंड चली गई है इसे बुलाया गया है और उससे बातचीत की जाएगी ।

वाइट- नर्मता गौड़- हरियाणा महिला आयोग मेंबर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.