ETV Bharat / state

हरियाणा: सीएम मनोहर लाल ने इस शहर में की नाइट मार्केट की शुरूआत - करनाल नाइट मार्केट न्यूज

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने करनाल में नाइट मार्केट (Karnal Night Market) की शुरुआत की. नाइट मार्केट में वैज और नॉन वैज दोनों तरह के फूड मिलेंगे, कोल्ड ड्रिंक जैसे पेय पदार्थ भी होंगे

CM Manohar Lal started night market
करनाल में सीएम मनोहर लाल ने की नाइट मार्केट की शुरूआत
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 9:31 AM IST

Updated : Nov 9, 2021, 11:02 AM IST

करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने सोमवार को सेक्टर-12 स्थित सुपर मॉल के पास करनाल स्मार्ट सिटी की ओर से नाइट मार्केट का रिबन काटकर शुभारंभ (Manohar lal inaugurate night market) किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस तरह की मार्केट से दिनभर के काम-काज से थके-हारे लोगों को एक जगह पर गुणवत्ता युक्त व स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों का रिस्पॉन्स अच्छा रहा तो शहर के 4 अन्य और स्थानों पर इस प्रकार की मार्केट बनाई जाएंगी.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस मार्केट से छोटे व्यापारियों को फायदा मिलेगा और उनकी आमदनी में इजाफा होगा. इस मार्केट में वीटा का बूथ भी उपलब्ध होगा. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने एक टी-स्टॉल पर चाय की चुस्की ली और एक दूसरे स्टॉल पर पकोड़े का भी स्वाद चखा. इन संचालकों का उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी के जेई मोहन पोलस्त के कार्य की भी प्रशंसा की.

इस नाइट मार्केट में वैज-नॉन वैज फूड मिलेंगे. उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि नाइट मार्केट में 40 स्टॉलें स्थापित करवाई गई हैं. यह सभी शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक खुली रहेंगी. नाईट मार्केट में वैज और नॉन वैज दोनों तरह के फूड मिलेंगे, कोल्ड ड्रिंक जैसे पेय पदार्थ भी होंगे. अकेले आएं या परिवार के साथ, अपनी मनपसंद चीजें खाएं, सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं होगा. ये भी पढ़ें- गोहाना: बाइक में पेट्रोल डलाने आए थे युवक, सेल्समैन से लूट ले गए 30 हजार का कैश

नाइट मार्केट में रोशनी और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होगी. कस्टमर और वेंडर के बीच शिष्टाचारक व्यवहार रहेगा. एक से बढ़कर एक वैरायटी होंगी. क्वॉलिटी की चीजों को देख ग्राहक खींचे चले आएंगे. मिल्क प्रोडक्ट्स का स्वाद चखने के लिए वीटा का बूथ भी रहेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने सोमवार को सेक्टर-12 स्थित सुपर मॉल के पास करनाल स्मार्ट सिटी की ओर से नाइट मार्केट का रिबन काटकर शुभारंभ (Manohar lal inaugurate night market) किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस तरह की मार्केट से दिनभर के काम-काज से थके-हारे लोगों को एक जगह पर गुणवत्ता युक्त व स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों का रिस्पॉन्स अच्छा रहा तो शहर के 4 अन्य और स्थानों पर इस प्रकार की मार्केट बनाई जाएंगी.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस मार्केट से छोटे व्यापारियों को फायदा मिलेगा और उनकी आमदनी में इजाफा होगा. इस मार्केट में वीटा का बूथ भी उपलब्ध होगा. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने एक टी-स्टॉल पर चाय की चुस्की ली और एक दूसरे स्टॉल पर पकोड़े का भी स्वाद चखा. इन संचालकों का उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी के जेई मोहन पोलस्त के कार्य की भी प्रशंसा की.

इस नाइट मार्केट में वैज-नॉन वैज फूड मिलेंगे. उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि नाइट मार्केट में 40 स्टॉलें स्थापित करवाई गई हैं. यह सभी शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक खुली रहेंगी. नाईट मार्केट में वैज और नॉन वैज दोनों तरह के फूड मिलेंगे, कोल्ड ड्रिंक जैसे पेय पदार्थ भी होंगे. अकेले आएं या परिवार के साथ, अपनी मनपसंद चीजें खाएं, सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं होगा. ये भी पढ़ें- गोहाना: बाइक में पेट्रोल डलाने आए थे युवक, सेल्समैन से लूट ले गए 30 हजार का कैश

नाइट मार्केट में रोशनी और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होगी. कस्टमर और वेंडर के बीच शिष्टाचारक व्यवहार रहेगा. एक से बढ़कर एक वैरायटी होंगी. क्वॉलिटी की चीजों को देख ग्राहक खींचे चले आएंगे. मिल्क प्रोडक्ट्स का स्वाद चखने के लिए वीटा का बूथ भी रहेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Nov 9, 2021, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.