करनाल: प्रेम नगर स्थित सीएम मनोहर लाल के निवास पर पथराव (Manohar Lal Khattar House In Karnal) करने वाले दो आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान रामनगर निवासी गौरव कुमार और न्यू प्रेम नगर निवासी शिवम के रूप में की है. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पांच और आरोपियों के नाम बताये हैं. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
शुक्रवार रात को करनाल के प्रेम नगर स्थित सीएम मनोहर लाल के निवास पर पथराव किया गया था. पुलिस ने सीएम आवास पर पत्थर फैंकने वालों की पहचान इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से की. सीसीटीवी कैमरों से साफ हुआ था कि एक बाइक और एक स्कूटी पर सवार होकर 7 लड़के आए थे. हर रोज की तरह शुक्रवार देर रात को सचिन और मोनू नाम के दो सुरक्षाकर्मियों की गार्ड के तौर पर ड्यूटी थी. देर रात अचानक ही बाइकों पर सवार होकर आए छह से सात युवकों ने मुख्यमंत्री के आवास पर ईंटे फेंकनी शुरू कर दी.
यह देखते ही सुरक्षाकर्मी सचिन दीवार से कूदकर बाहर आया और आरोपियों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब रहे. जिसके बाद सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी सचिन की शिकायत पर अज्ञात 7 बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. रामनगर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों पहचान से दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है. वहीं पुलिस पूछताछ के दौरान पांच और अन्य आरोपियों की पहचन कर ली गयी है. पुलिस ने इन आरोपियों के नाम शांति नगर निवासी शुभम खिल्लन, शिव कॉलोनी निवासी सिमरदीप सिंह, धरुव सचदेवा, सागर सरबाता व सिंगला सरबाता बताए हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP