करनाल: कांग्रेस के नेता अब हर मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटे हैं, चाहे वो मुद्दा भ्रष्टाचार का हो या फिर क्राइम का या फिर बजट का, कांग्रेस कोई भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहती है. सोमवार को करनाल में कांग्रेस की तरफ से कान खोलो प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस की नेता तो पहुंचे पर भीड़ नहीं जुटा पाए. साथ ही कांग्रेस की करनाल से पूर्व विधायकी सुमिता सिंह भी इस प्रदर्शन से नदारद नजर आईं.
कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि करनाल के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. इसलिए उन्होंने कहा कि वो बीजेपी सरकार के खिलाफ कान खोलो प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि करनाल के साथ साथ प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप हो गई है, इसलिए हम सरकार के खिलाफ आज एक जुट हुए हैं.
वहीं जब उनसे पूछा गया कि आपके बाकि नेता और पूर्व विधायिका क्यों नहीं आए तो उन्होंने कहा जो आए वो साथ हैं और जो नहीं आए वो किसी काम से व्यस्त होंगे. कांग्रेस नेता जिला सचिवालय पहुंचे. यहां उन्होंने SDM को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.