करनाल: सीएम सिटी में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि कैथल रोड स्थित शिव कॉलोनी में पेट्रोल पंप पर अज्ञात युवकों द्वारा आग लगा दी गई, लेकिन गनीमत ये रही कि पेट्रोल पंप पर आग ज्यादा नहीं फैली.
अज्ञात बदमाशों की पैट्रोल पम्प पर आग लगाते समय की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें ये दिखाई दे रहा है कि बदमाशों ने नशा किया हुआ है और नशे में होने के कारण पेट्रोल ना मिलने के चलते पेट्रोल पंप में आग लगाने में जुट गए. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.