करनाल: सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों के साथ 20 लाख रुपए की ठगी होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने 2018 में अपने दोनों बेटों को आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर 20 लाख रुपये दिए थे लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी ना तो नौकरी लगी और ना ही रुपये वापस मिले.
पीड़ित ने शिकायत दी है कि जनवरी 2018 में उसके एक रिश्तेदार ने उसे आर्मी में भर्ती को लेकर बात की थी और 10-10 लाख रुपये लेकर नौकरी दिलाने की बात कही गई थी. पीड़ित शख्स ने बताया कि उसके रिश्तेदार एक सुरेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति से मिलाया जिसने ज्वाइनिंग से पहले 20 लाख रुपए जमा करवाने की बात कही और उसके कहने पर उन्होंने 20 लाख रुपये जमा करवा दिए.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर के प्रताप नगर इलाके में मोबाइल दुकान में चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद
पीड़ित ने बताया कि रुपये लेने के बाद उनका फोन उठाना बंद कर दिया और करनाल से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसकी तलाश शुरु कर दी है.