ETV Bharat / state

बड़ी कार्रवाई: फूड एंड ड्रग्स विभाग ने करनाल में 9 हजार लीटर देसी घी किया सील - karnal desi ghee factory raid

करनाल जिले में फूड एंड ड्रग्स विभाग ने एक देसी घी की फैक्ट्री में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान देसी घी के 11 सैंपल लिए गए और 9 हजार लीटर घी को सील किया गया.

Food and Drugs Department seals 9 thousand liters of Desi Ghee in Karnal
Food and Drugs Department seals 9 thousand liters of Desi Ghee in Karnal
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:40 PM IST

करनाल: फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन की स्टेट टीम द्वारा नगला रोड स्थित देसी घी की फैक्ट्री मिष्टी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड पर छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान टीम ने देसी घी के 11 सैंपल लिए और करीब 9 हजार लीटर देसी घी को सील किया.

एफएसओ श्याम लाल ने बताया कि एफडीए कमिश्नर ललित सिवाच को शिकायत मिली थी. शिकायत में आरोप लगाए गए थे कि मिष्टी फार्मर नामक फैक्ट्री घटिया क्वालिटी का देसी घी बनाती है. आरोप है कि फैक्ट्री में घटिया क्वालिटी का देसी घी लेकर उसे पैक कर बेचा जाता है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: ढाबे पर सीएम फ्लाइंग की रेड, दो ट्रक गेंहू और तेल के ड्रम बरामद

एफडीए कमिश्नर ने शिकायत मिलते ही स्टेट टीम को छापेमारी के आदेश जारी किए. एफएसओ श्याम लाल ने बताया कि एफडीए कमिश्रर ललित सिवाच के आदेशों पर आज फैक्ट्री में छापेमारी की गई.

उन्होंने कहा कि भरे गए सैंपलों की जांच किस लैब में होगी इसका निर्णय एफडीए कमिश्नर द्वारा किया जाएगा, क्योंकि ये सीक्रेट रहता है. उन्होंने कहा कि संयुक्त टीम में पानीपत एफएसओ श्याम लाल, पंचकूला डीईओ सुभाष चंद, हिसार एफएसओ डॉ.अरविंद्र जीत और डॉ. जोगिंद्र सिंह शामिल रहे.

ये भी पढे़ं- जींद: नरवाना के FCI गोदाम में CBI की छापेमारी

करनाल: फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन की स्टेट टीम द्वारा नगला रोड स्थित देसी घी की फैक्ट्री मिष्टी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड पर छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान टीम ने देसी घी के 11 सैंपल लिए और करीब 9 हजार लीटर देसी घी को सील किया.

एफएसओ श्याम लाल ने बताया कि एफडीए कमिश्नर ललित सिवाच को शिकायत मिली थी. शिकायत में आरोप लगाए गए थे कि मिष्टी फार्मर नामक फैक्ट्री घटिया क्वालिटी का देसी घी बनाती है. आरोप है कि फैक्ट्री में घटिया क्वालिटी का देसी घी लेकर उसे पैक कर बेचा जाता है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: ढाबे पर सीएम फ्लाइंग की रेड, दो ट्रक गेंहू और तेल के ड्रम बरामद

एफडीए कमिश्नर ने शिकायत मिलते ही स्टेट टीम को छापेमारी के आदेश जारी किए. एफएसओ श्याम लाल ने बताया कि एफडीए कमिश्रर ललित सिवाच के आदेशों पर आज फैक्ट्री में छापेमारी की गई.

उन्होंने कहा कि भरे गए सैंपलों की जांच किस लैब में होगी इसका निर्णय एफडीए कमिश्नर द्वारा किया जाएगा, क्योंकि ये सीक्रेट रहता है. उन्होंने कहा कि संयुक्त टीम में पानीपत एफएसओ श्याम लाल, पंचकूला डीईओ सुभाष चंद, हिसार एफएसओ डॉ.अरविंद्र जीत और डॉ. जोगिंद्र सिंह शामिल रहे.

ये भी पढे़ं- जींद: नरवाना के FCI गोदाम में CBI की छापेमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.