करनाल: केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा और राज्यसभा में तीन कृषि बिलों को पास करने के बाद किसान संगठन सरकार के फैसले का विरोध करते हुए लगातार धरने प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को करनाल में भी किसान संगठनों ने भरपूर प्रदर्शन किया.
करनाल में किसान संगठनों ने सबसे पहले जलमाना गांव के बाहर सड़क पर बैठकर अपना धरना प्रदर्शन शुरू किया. उसके बाद अन्य किसान संगठनों ने जुंडला अनाज मंडी के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया. करनाल - मेरठ रोड पर भी सड़क पर ट्रेक्टर-ट्राली खड़ा करके किसानों ने धरना दिया.
वहीं शेखपुरा गांव के पास किसानों ने धरना देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. करनाल के हल्का इंद्री में भी करनाल गढ़ी बीरबल रोड पर किसान मजदूर व आढ़तियों ने जाम लगाया. करनाल में मंडी आढ़तियों ने भी किसानों के बंद को अपना समर्थन दिया.
इस दौरान किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार जिसके लिए ये कानून बना रही है, वो ही खुश नहीं है तो सरकार इस कानून को क्यों बना रही है. उन्होंने कहा कि इस कानून से किसानों को ठगने का काम किया जा रहा है. किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार नए कृषि विधेयकों को जल्द से जल्द खत्म कर दे. क्योंकि ये किसानों के हित में नहीं है.
करनाल पुलिस की ओर से भी जिले में सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए हुए थे. एसपी गंगाराम पूनिया ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने का हक सभी को है.
ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अनिल विज ने भारत बंद को बताया बेअसर